झंडोत्तोलन के बाद साहिबगंज उपायुक्त ने जिले वासियों को किया संबोधित: जानिए उन्होंने जिलेवासियों से क्या कहा?



झंडोत्तोलन के बाद साहिबगंज उपायुक्त ने जिले वासियों को किया संबोधित: जानिए उन्होंने जिलेवासियों से क्या कहा?

माल्यार्पण के बाद उपायुक्त राम निवास यादव एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र दुबे ने परेड में भाग लेने वाले दलों का निरीक्षण किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य आयोजन स्थल पर साहिबगंज जिला उपायुक्त राम निवास यादव ने सौंकड़ो जिलेवासियों के समक्ष ध्वजारोहण किया।

उपायुक्त का सम्बोधन

73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव ने इस समारोह में उपस्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक पदाधिकारी गण, सभी प्रशासनि पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी गण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, पत्रकार एवं सभी उपस्थित जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में हम सभी भारतवासी बड़े उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं।


उन्होंने कहा संविधान द्वारा नागरिकों की आकांक्षाओं व सभी को समान सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक अवसर अधिकार प्रदान करने की कल्पना को मूर्त रूप देता है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम अपनी निष्ठा, पूरी सच्चाई, ईमानदारी, देश प्रेम के साथ-साथ अपने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं संविधान की गरिमा को बनाए रखने एवं मौलिक अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों को अक्षुण्ण रखने का प्रतिबद्धता का संकल्प लेते हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय पर्व के इस पावन अवसर पर साहिबगंज जिला के अमर शहीद सिद्धो - कान्हू एवं चांद- भैरव का नमन करते हुए कहा कि मैं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, जिनकी कुर्बानी ने राष्ट्र को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही आज मैं सभी साहिबगंज जिलेवासियों की ओर से अपने नायकों और स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का नमन करता हूं, जिन्होंने आजादी के लिए देश को नेतृत्व प्रदान किया एवं सर्वोच्च बलिदान दिया है।

अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी के विकट समय अवधि में चिकित्सकों, विभिन्न स्वास्थ्य कर्मियों आंगनवाडी सेविका, सहिया, सभी मीडिया कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासनिक पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, NGO, मीडिया कर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इस अभियान से जुड़े हुए सभी लोगों को उन्होंने आभार प्रकट किया।





उन्होंने कहा कि विगत 02 वर्षों में कोविड संक्रमण लोगों को समुचित चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सदर अस्पताल साहिबगंज, राजमहल अस्पताल, मेसो अस्पताल केंदुवा, पतना, तथा अन्य सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट आपूर्ति वेंटीलेटर, आईसीयू बेड, दवा एवं बच्चों के लिए विशेष चिकित्सकीय वार्ड की सुविधा सुनिश्चित कराया गया है  फलस्वरुप कोविड-19 की वर्तमान लहर में मृत्यु के मामले घटित नहीं हुए हैं।





उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि कल्याण विभाग अंतर्गत वित्तीय वर्ष में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 80000 छात्र-छात्राओं को डीवीटी के माध्यम से 4 करोड़ 6523000 रुपए का भुगतान किया गया है, साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत विभिन्न वर्गों की कुल 127 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति दी जा चुकी है।


समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत जिले में 108 के अद्यतन 90472 बच्चों को पोशाक की राशि, मध्यान्ह भोजन योजना के वर्ग में 1 से 8 के 108000 बच्चों को कुकिंग कास्ट की राशि ₹76000000 का भुगतान उनके बैंक खाते में किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित 1688 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से लक्षित वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री कल्याण योजना में 6689 बालिकाओं तथा मुख्यमंत्री सुकन्या योजनाओं में 29972 लाभुकों को लाभान्वित किया गया है।


खाद्यान्न आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय अन्न योजना, लाल कार्ड, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में जिला के 2017 34 परिवारों को मासिक खाद्यान्न वितरण से लाभान्वित किया जा रहा है। सोना सोबरन योजनान्तर्गत धोती, साड़ी, लूंगी, झारखंड सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के लिए योजना को लागू किया गया।

जिसमें लक्षित कार्ड धारियों में से 60% को धोती, 40% को लूंगी एवं 100% लाभुकों को साड़ी उपलब्ध कराया जाना है। इस योजना के तहत अभी तक 11,1,512 साड़ी,  63,088 लूंगी, एवं 1,74,239 लाभुकों के बीच ऑनलाइन ई पोस मशीन के माध्यम से वस्तुओं का वितरण किया जा चुका है। वहीं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्ड धारियों के लिए, जिनके पास दो पहिया वाहन हैं, उन्हें पेट्रोल में सब्सिडी की नई योजना शुरू की गई है।

जिससे प्रत्येक मोटरसाइकिल धारी परिवार को प्रतिमाह ₹250 उनके बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। दो जिले वासियों को मिलना शुरू हो गया है। जिले में कुल 21 लैंप्स व पैक्स के माध्यम से 60000 क्विंटल धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3550 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की जा चुकी है। साथ ही नए किसानों को भी ऑनलाइन पद्धति के माध्यम से निबंधित किया जा रहा है।







इसी क्रम में विगत माह बांझी में एक पुलिस आउट पोस्ट स्थापित किया गया है। जिले में पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाकर आर्थिक एवं सामाजिक अपराध को नियंत्रित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अंत में उन्होंने जिले वासियों से कहा कि आइए गणतंत्र दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर हम लोग अपने जिले के संपूर्ण विकास और जनजन तक खुशहाली पहुंचाने का संकल्प लें तथा इस संकल्प के प्रति निष्ठावान रहने का प्रयत्न करें।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "झंडोत्तोलन के बाद साहिबगंज उपायुक्त ने जिले वासियों को किया संबोधित: जानिए उन्होंने जिलेवासियों से क्या कहा?"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel