झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की गोली मार कर हुई हत्या, बालूमाथ में कुसुमाही साइडिंग की घटना Sahibganj News Apr 24, 2022 Edit लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में कुसुमाही रेलवे साइडिंग पर रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से आए अज्ञात अपराधियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा बालूमाथ के प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान की गोली मार कर हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रखंड अध्यक्ष को इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा। लातेहार सदर अस्पताल में डा. श्रवण महतो ने दिलशेर को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर आए छह अपराधियों ने साइडिंग पर मौजूद दिलशेर खान पर अंधाधुंध गोलियां चलाई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही लातेहार से सत्तारूढ़ दल के विधायक वैद्यनाथ राम भी अपने समर्थकों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और हालत का जायजा लिया।प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या के बाद सदर अस्पताल परिसर स्वजनों की चीत्कार से गमगीन हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। स्थानीय लोग इस मामले को कोयलांचल के वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "झामुमो प्रखंड अध्यक्ष की गोली मार कर हुई हत्या, बालूमाथ में कुसुमाही साइडिंग की घटना"
Post a Comment