जयंती पर याद किए गए वीर शहीद सिद्धो - कान्हू : सीएम हेमंत सोरेन ने किया नमन Sahibganj News Apr 11, 2022 Edit Sahibganj News : शहीद सिद्धो - -कान्हू की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें नमन किया। सीएम सोमवार को बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद सिद्धो : कान्हू और चांद - भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा आदि ने भी उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिद्धो - कान्हू के वंशजों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे और सभी लोगों का हालचाल जाना।इस अवसर पर वंशज परिवार के मंडल मुर्मू ने परिवार के लोगों के साथ-साथ रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने शहीद के स्वजनों को हरसंभव सहायता करने की बात कही। इससे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेलीकाप्टर से भोगनाडीह पहुंचे।हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा व झामुमो के अन्य नेताओं ने किया। इसके बाद उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया, साथ ही आदिवासी रीति रिवाज के तहत उनका स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वंशजों से मिलने के बाद शहीद क्रांति स्थल पंचकठिया पहुंचे तथा वहां भी सिद्धो - कान्हू को नमन किया। इस अवसर पर गुरु बाबा की उपस्थिति में विधिवत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विजय कुमार हांसदा, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा,उपायुक्त रामनिवास यादव ने बारी - बारी से पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उपायुक्त ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को क्रांति स्थल के पास विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को क्रांति स्थल का सुंदरीकरण कराने को कहा। क्रांति स्थल पर कई लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी सौंपा।Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.Telegram निचे दबा कर 👇 शेयर करना ना भूले
0 Response to "जयंती पर याद किए गए वीर शहीद सिद्धो - कान्हू : सीएम हेमंत सोरेन ने किया नमन"
Post a Comment