साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के दुर्गाटोला में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या : तीन अपराधी गिरफ्तार....
Sahibganj News:साहिबगंज पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि बीते दिनों को बोरियो थाना को सूचना मिली की बोरियों थाना अंतर्गत दुर्गा टोला के वतन टूडू के पुत्र सूरज टूडू 29 मई की संध्या ग्राम बास कोला जाने की बात बोलकर घर से निकला जो वापस नहीं आया है!
इस संबंध में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मिले उक्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी साहिबगंज के नेतृत्व में टीम गठित की गई गठित टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज24 घंटा के अंदर घटना में शामिल सदस्यों मंझला हेम्ब्रम, बाबूराम सोरेन एवं चार्लिस सोरेन को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बयान में सूरज टूडू की हत्या पत्थर से कुचलकर करने की बात को स्वीकार किया है तथा इन लोगों के निशान देही पर मृतक सूरज टूडू के शव सहित हत्या में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद करने में सफलता हासिल किया गया।घटना के कारण त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग बताया जाता है।
0 Response to "साहिबगंज के बोरियो प्रखंड के दुर्गाटोला में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या : तीन अपराधी गिरफ्तार...."
Post a Comment