CLOSE ADS
CLOSE ADS

पटना में होगा देश का सबसे बड़ा हड्डी रोग अस्पताल : एक साथ 400 मरीजों के इलाज की होगी सुविधा


 Sahibganj News:-पटना :- हाल के वर्षों में पटना में पीएमसीएच के अलावा आईजीआईएमएस और पटना एम्स अस्पताल भी बन चुके हैं, लेकिन अभी भी अधिकांश मरीज पीएमसीएच पहुंचते हैं जिससे अस्पताल पर मरीजों को इलाज का भारी दबाव है। 
 
हड्डी रोग विभाग में मरीजों के लिए काफी कम बेड उपलब्ध है।लेकिन अब घबड़ाने की आवश्यकता नहीं है।राजबंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में 400 बेडों का अस्पताल तैयार किया जा रहा है। इसके निर्माण के बाद यह हड्डी रोग के मरीजों के लिए देश का सबसे बड़ा अस्पताल हो जाएगा !पीएमसीएच में सिर्फ 80 बेड हैं स्वीकृत!
पटना में होगा देश का सबसे बड़ा हड्डी रोग अस्पताल : एक साथ 400 मरीजों के इलाज की होगी सुविधा

बता दें कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में हड्डी रोग के मरीजों के लिए सिर्फ 80 बेड ही स्वीकृत हैं। मरीजों के बढ़ते दबाव को देखते हुए ईसे 300 बेड तक विस्तारित किया गया है। वहीं पीएमसीएच में हड्डी रोग के मरीजों के लिए सिर्फ दो ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध हैं। जबकि राजबंशी नगर हॉस्पिटल में 8-10 ऑपरेशन थिएटर उपलब्ध हो जाएंगे।
   
 बता दें कि हड्डी रोग विशेषज्ञ वाले इस अस्पताल में अभी 45 हड्डी रोग चिकित्सक और लगभग 100 नर्सिंग स्टाफ हैं। नए भवन के निर्माण के बाद यहां पर बड़ी संख्या में हड्डी रोग के मरीजों का ऑपरेशन संभव हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके निर्माण की जिम्मेवारी बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड को सौंपी गई है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.



0 Response to "पटना में होगा देश का सबसे बड़ा हड्डी रोग अस्पताल : एक साथ 400 मरीजों के इलाज की होगी सुविधा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel