भोला यादव के बाद CBI ने हृदयानंद चौधरी को किया गिरफतार : लालू यादव की बेटी हेमा को दी थी जमीन
पटना :-- रेलवे नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया है।
हृदयानंद चौधरी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल में कार्यरत हैं। बता दें कि गोपालगंज के इटवा गांव से हृदयानंद का संबंध रहा है। गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावनात्मक बहन बताकर उन्हें जमीन गिफ्ट की थी।
यह बयान खुद रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी ने दिया था। दरअसल मई 2022 को सीबीआई की चार सदस्यीय टीम को पूछताछ के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी थी। उस दौरान सीबीआइ की टीम ने घर की तलाशी के बाद कई कागजात और पासबुक जब्त किया था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " भोला यादव के बाद CBI ने हृदयानंद चौधरी को किया गिरफतार : लालू यादव की बेटी हेमा को दी थी जमीन"
Post a Comment