मेगा केसीसी ऋण वितरण का उठाएं लाभ : पंचायत या प्रखंड स्तर पर ज्यादा से ज्यादा किसानों को बताएं ये बात


साहिबगंज : बुधवार को उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंडों में आयोजित मेगा केसीसी ऋण वितरण कैंप एवं कृषि तथा पशुपालन विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

मेगा केसीसी ऋण वितरण का उठाएं लाभ : पंचायत या प्रखंड स्तर पर ज्यादा से ज्यादा किसानों को बताएं ये बात

ज्ञात हो कि 28 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों में मेगा केसीसी वितरण कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप के माध्यम से किसानों को केसीसी ऋण का लाभ भी दिया जाएगा और यह कैंप पंचायत स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। इसी के सफल संचालन हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों से तैयारियों की स्थिति जानी।

    मेगा केसीसी कैंप के सफल संचालन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अपने कृषक मित्रों को ज्यादा से ज्यादा मोबिलाइज करने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि हर किसान को केसीसी के अंतर्गत लाभ मिल सके।

बैठक के दौरान उन्होंने पंचायत स्तर पर भी केसीसी वितरण को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि संबंधित प्राधिकारी यह सुनिश्चित कराएं की सभी एटीएम, बीटीएम, विएसडब्लू एवं अन्य प्रखंड स्तरीय कृषि विभाग के कर्मियों को अधिक से अधिक केसीसी के लिए आवेदन देने एवं किसानों को फॉर्म दें। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से आवेदन लेकर जल्द से जल्द संबंधित बैंकों में भेजें एवं किसानों का केसीसी स्वीकृत कराएं।

      बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा भी की, जहां उन्होंने पूर्व की बैठक में सभी अंचलाधिकारीयों को सूखाग्रस्त होने के कारण हुई धान की खेती से संबंधित सर्वे की वस्तुस्थिति की जानकारी ली। बैठक में सहकारिता पदाधिकारी से फसल क्षति के आकलन करने हेतु एवं ऑनलाइन आवेदनों को अपलोड करने के संबंध में दिए जाने वाले प्रशिक्षण को जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में उपायुक्त ने नवनिर्मित डेयरी प्लांट की प्रगति जानी, जहां बताया गया कि जिले में प्रतिदिन 11000 लीटर का दूध कलेक्शन किया जा रहा है। उपायुक्त ने इस कलेक्शन को बढ़ाने के लिए समितियों का गठन करने, लोगों को जागरूक करने एवं उन्हें प्रेरित करने का निर्देश दिया। इसी संदर्भ में उन्होंने मेधा डेयरी द्वारा निर्मित सभी प्रोडक्टों के बिक्री के लिए बनाए गए बूथों की स्थिति जानी एवं उन्हें जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा बैठक में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश भी दिए।

बैठक में उपायुक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला पशुपालन पदाधिकारी सह गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, मेधा डेयरी से आए अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " मेगा केसीसी ऋण वितरण का उठाएं लाभ : पंचायत या प्रखंड स्तर पर ज्यादा से ज्यादा किसानों को बताएं ये बात"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel