चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान : आधार को वोटर आईडी से लिंक के लिए 1 अगस्त से चुनाव आयोग शुरू करेगा अभियान, जानें पूरा प्रॉसेस
चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान :- आधार को वोटर आईडी से लिंक के लिए 1 अगस्त से चुनाव आयोग शुरू करेगा अभियान, जानें पूरा प्रॉसेस
देश में निष्पक्ष और सही तरीके से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग हर संभव कदम उठाता आया है। इसमें सबसे जरूरी है कि चुनाव आयोग इस बात का भी ध्यान रखे कि चुनावों में जो वोट पड़ रहे हैं, वो फर्जी न हों। इन फर्जी वोटिंग पर लगाम लगाने के लिए चुनाव आयोग वोटर आईडी को आधार से जोड़ने पर काम कर रही है। इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त श्रीकांत देशपांडे ने एक बड़ा ऐलान किया है। देशपांडे ने बताया कि चुनाव आयोग 1 अगस्त से राज्य में वोटर आई कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए एक कैंपेन चलाएगा।
अपने वोटर आईडी कार्ड को आप बड़ी ही आसानी से आधार कार्ड से लिंक करा सकते हैं
इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रोसेस मौजूद हैं। आपको बताते हैं किन तीन तरीकों से आप अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे करें लिंक?
आधार कार्ड को वोटर आईडी से ऑनलाइन लिंक करने के लिए NVSP के अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
अब ‘सर्च इलेक्टोरल रोल’ विकल्प पर क्लिक करें।।इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपेन होगा, यहां आप “Search by Details” या “Search by EPIC No.” विकल्प चुन सकते हैं।
सर्च बाई डिटेल के तहत आपको अपना नाम, उम्र, लिंग, डेट ऑफ बर्थ, विधनसभा क्षेत्र और एड्रेस की डिटेल देनी होगी। वहीं आप EPIC नंबर के दूसरे विकल्प को भी चुन सकते हैं। आवश्यक जानकारी भरने के बाद टाइप ऑफ सिक्योरिटी कोड चुनें और सर्च बटन पर क्लिक करें। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सरकारी डेटा से मैच होती है तो अगले पेज पर आपके वोटर आईडी की पूरी जानकारी दिख जाएगी।
अब “Feed Aadhaar No.” पर क्लिक करें।
आगे, पॉप विंडो पर आपको EPIC नंबर, आधार कार्ड के अनुसार नाम, UID नंबर और रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। सभी प्रोसेस को सही तरह से पूरा करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा, जिसमें जानकारी दी जाएगी कि आपका आधार कार्ड वोटर आईडी के साथ सफलता पूर्वक लिंक हो चुका है।
0 Response to " चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान : आधार को वोटर आईडी से लिंक के लिए 1 अगस्त से चुनाव आयोग शुरू करेगा अभियान, जानें पूरा प्रॉसेस"
Post a Comment