साहिबगंज स्थित केसर प्लांट को जिला प्रशासन ने लिया अभिरक्षा में : अवैध माइनिंग संचालन के लिए किया गया है फ्रीज
Sahibganj News :- प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार द्वारा अवैध खनन संचालन को लेकर मौजा मारीकुटी साहिबगंज, प्लॉट संख्या 74, 75 एवं 76 को फ्रीज किया गया है।
इसी मामले में आरक्षी अधीक्षक को उक्त माइनिंग में स्टोन चिप्स एवं अन्य खनन सामग्रियों को अभिरक्षा में लेने का भी निर्देश दिया गया था। शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस के आलोक में कार्यवाही करते हुए मारीकुटी में स्थिति माइनिंग के प्लॉट संख्या 74, 75, 76 को अभिरक्षा में ले लिया गया।
इसी विषय पर उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लॉट नंबर 74, 75 एवं 76 में एक क्रशर यूनिट है, जिसे अभिरक्षा में ले लिया गया है। उन्होंने बताया की इस क्रशर यूनिट का नाम मां दुर्गा स्टोन वर्क्स है। यहां चार अलग-अलग स्टेप्स में स्टोन क्रश किया जाता है तथा इस पर फोर्स प्रतिनियुक्त किया जा रहा है। साथ ही यहाँ सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन कर इस पर निगरानी भी रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा जारी किए गए प्रेस रिलीज के अनुसार 05 क्रशर को भी फ्रीज किया गया है। परंतु यहां एक ही क्रशर यूनिट है जिसे अभिरक्षा में ले लिया गया है एवं अन्य चार क्रशर यूनिट के लिए प्रवर्तन निदेशालय के संबंधित पदाधिकारी से पत्राचार किया जाएगा एवं सूचना मिलने पर उन्हें भी अभिरक्षा में लिया जाएगा।
0 Response to " साहिबगंज स्थित केसर प्लांट को जिला प्रशासन ने लिया अभिरक्षा में : अवैध माइनिंग संचालन के लिए किया गया है फ्रीज"
Post a Comment