सिर्फ झारखंड के कुछ स्कूलों में ही नहीं बिहार के 37 सरकारी स्कूलों में रविवार को नहीं, शुक्रवार को होती है स्कूलों की छुट्टी
किशनगंज :-- बेहद संवेदनशील और बांग्लादेश से सटे हुए चिकेन नेक (भारत और नॉर्थ ईस्ट को जोड़ने वाला पतला गलियारा) के पास किशनगंज में अब इस्लामीकरण नजर आने लगा है। किशनगंज के 37 सरकारी स्कूलों में अब छुट्टी रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार को होती है। हम आप जैसे लोगों के टैक्स से ही सरकारी स्कूल चलते हैं लेकिन यहां पूरी तरह से इस्लामिक नियम - कानून चलाए जा रहे हैं।
दुनिया में जितने भी मुस्लिम देश हैं, वहां शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन ही छुट्टी होती है, लेकिन भारत में हमेशा से ही खासकर अंग्रेजों के जमाने से ही रविवार को छुट्टी की परंपरा रही है। सरकारी तौर पर भी रविवार को ही सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी होती है। लेकिन किशनगंज में अलग इस्लामिक कानून चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक जब इन स्कूलों के मुस्लिम प्रिंसिपलों से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने ये कहा कि आजादी के बाद से ही यहां पर ऐसा ही रहा है और कभी किसी ने यहां कोई रोकटोक नहीं की है। हर अखबार और टीवी न्यूज चैनलों ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाकर अपना कर्तव्य पालन किया है। सबसे गंभीर बात ये है कि इन 37 स्कूलों में भी 40 प्रतिशत हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं, लेकिन हिंदुओं को भी जुम्मे की छुट्टी दी जा रही है, यानी पूरी तरह से इस्लाम की घुट्टी हिंदुओं को भी पिलाई जा रही है। बड़ी बात ये भी है कि झारखंड के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी स्कूल में शुक्रवार को अवकाश दिया जा रहा था, जिसको लेकर बवाल भी हुआ, लेकिन एक्शन क्या हुआ इस पर कोई रिपोर्ट नहीं आई।
0 Response to "सिर्फ झारखंड के कुछ स्कूलों में ही नहीं बिहार के 37 सरकारी स्कूलों में रविवार को नहीं, शुक्रवार को होती है स्कूलों की छुट्टी"
Post a Comment