29 एवं 30 जुलाई को जिले में "उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा @ 2047" कार्यक्रम का होगा आयोजन : लाभुकों के साथ प्रधानमंत्री करेंगे संवाद
साहिबगंज :-- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश के सभी जिले में "उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा @ 2047" कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
इसके अंतर्गत साहिबगंज जिले में आगामी 29 जुलाई को प्रखंड कार्यालय बरहेट सभागार में पूर्वाह्न 10:30 बजे एवं साहिबगंज के सिद्धो - कान्हू सभागार में 10:30 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न तक एवं 30 जुलाई को समाहरणालय स्थित सभागार में 12:30 अपराह्न से 01:30 अपराह्न तक प्रधानमंत्री के साथ लाभुकों का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाषा में लघु फिल्म एवं पोस्टर प्रदर्शित किया जाएगा, साथ ही अंतिम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा सौभाग्य, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं आईपीडीएस आदि के लाभुकों के साथ संवाद प्रस्तावित है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान उक्त योजनाओं से संबंधित लाभुक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे।
0 Response to " 29 एवं 30 जुलाई को जिले में "उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य ऊर्जा @ 2047" कार्यक्रम का होगा आयोजन : लाभुकों के साथ प्रधानमंत्री करेंगे संवाद"
Post a Comment