ईडी की पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा की बिगड़ी तबीयत : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
साहिबगंज :--टेंडर विवाद सहित अवैध खनन एवं परिवहन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को रिमांड में लेकर पिछले कई दिनों से पूछताछ कर रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा की तबीयत बिगड़ गई। जिसकी शिकायत उन्होंने ईडी के अधिकारियों से करते हुए अपनी तबीयत खराब होने की बात कही। जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची स्थित रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। बता दें की इस महीने के दूसरे सप्ताह में ईडी साहिबगंज जिले में आई थी, और कई लोगों से पूछताछ करते हुए सभी को नोटिस दे कर रांची पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद पंकज मिश्रा से राज उगलवाने के लिए गिरफ्तारी कर रिमांड पर लिया था, और फिर रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ईडी ने उन्हे दूसरी बार 6 दिनों के लिए फिर से रिमांड पर लिया। इधर साहिबगंज जिले में ईडी के अधिकारी अपनी छानबीन जारी रखे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जाने वाले दाहु यादव के घर भी गए थे, मगर वो घर पर नहीं मिले, ऐसी आशंका जताई जा रही है की फिलहाल वो ईडी के डर से फरार हो गए हैं, इससे पहले दाहू यादव का एक मालवाहक जहाज को भी अधिकारियों ने अपने कब्जे में लिया है, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है। पिछले दिनों ईडी ने दाहू यादव को भी पूछताछ के लिए रांची बुलाया था, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई थी। अब ताजा खबर ये है की पंकज के प्रतिद्वंदी साहिबगंज के प्रसिद्ध पत्थर व्यवसाई जयप्रकाश यादव उर्फ मुंगेरिया की गिरफ्तारी रांची से हुई है
0 Response to " ईडी की पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा की बिगड़ी तबीयत : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती"
Post a Comment