तालझारी प्रखंड के घाट जमनी पंचायत भवन में हुआ गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का समापन
साहिबगंज :- घाट जमनी पंचायत भवन में चल रहे दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया।
समापन से पूर्व दिन की शुरूआत गंगा गीत से की गई। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नेहरु युवा केन्द्र के अंकित कुमार सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे सभी गंगा दूतों के साथ सामूहिक चर्च की। चर्चा के दौरान कई ग्रामीणों ने संकल्प लिया के वे सभी एक साथ मिल कर ग्राम स्तर, पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चला कर ग्रामीणों से अपील करेंगे की सभी लोग प्रकृति के बारे में सचेत रहें, ताकि हम सभी प्रकृति का दोहन न करें, साथ ही जल संरक्षण, गंगा स्वच्छता पर जोर देना होगा।शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी गंगा दूतों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
प्रशिक्षण के समापन से पूर्व उपस्थित सभी सदस्यों को गंगा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गा कर किया गया।
0 Response to " तालझारी प्रखंड के घाट जमनी पंचायत भवन में हुआ गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का समापन"
Post a Comment