अरूप चटर्जी व मैनेजर राय के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद से रुपए ऐंठने का मामला
झारखंड के एक न्यूज चैनल के निदेशक अरूप चटर्जी और कोयला कारोबारी परमेश्वर राय उर्फ मैनेजर राय पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। धनबाद पुलिस की अलग - अलग टीम मैनेजर राय के मुगमा स्थित घर और उनके होटल की घेराबंदी कर छापामारी की गई। वहीं अरूप चटर्जी के रांची स्थित आवास और न्यूज चैनल के दफ्तर में भी पुलिस की रेड चली। छापेमारी में पुलिस के हाथ क्या लगा है, यह अब तक सामने नहीं आया है। पुलिस किसी भी बाहरी आदमी के आने- जाने पर पाबंदी लगाए हुए है।
बता दें कि रांची के साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा के नेतृत्व में एक टीम देर रात तक छापेमारी कर रही थी। वहीं गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, एग्यारकुंड के अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम धनबाद के मुगमा स्थित कोयला कारोबारी मैनेजर राय उर्फ परमेश्वर राय के घर व फैक्ट्री को खंगाल रही थी। कोर्ट से सर्च वारंट लेकर पुलिस विभिन्न मामलों की पड़ताल में दोनों आरोपितों के घर और मैनेजर राय की फैक्ट्री में कागजात खंगाल रही थी। इसके लिए कोर्ट से दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई।
गौरतलब है कि बीते दिनों धनबाद पुलिस ने शिवम हार्डकोक के संचालक व पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद राकेश ओझा से रुपये ऐंठने के आरोप में अरुप चटर्जी को गिरफ्तार किया था। राकेश ओझा ने इस इस संबंध में गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसे इस मामले में हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन फिलहाल अन्य मामलों में जिले की पुलिस ने उसे रिमांड पर ले रखा है।
वहीं इधर बंगाल के बारासात 24 परगना के एक दंडाधिकारी की अदालत ने वर्ष 2015 मे अरूप के विरुद्ध बागूहाटी थाने में दर्ज मुकदमे में अरूप चटर्जी को 25 जुलाई तक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी 24 परगना बारासात के समक्ष पेश करने का आवेदन धनबाद जेल प्रशासन को दिया है। जेल प्रशासन को धनबाद के अदालत से इस बात की अनुमति लेनी होगी कि उसे बारासात कोर्ट में पेश करना है, कागजी प्रक्रिया शुरू है। अदालत की अनुमति मिलने के बाद ही अरूप को 24 परगना बारासात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया जा सकेगा।
0 Response to " अरूप चटर्जी व मैनेजर राय के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी : पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद से रुपए ऐंठने का मामला"
Post a Comment