CLOSE ADS
CLOSE ADS

आज से श्रावणी मेला शुरू : भक्तों की सुविधा हेतु सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें, कुछ ट्रेनों को किया गया विस्तारित


सुल्तानगंज : आज से श्रावणी मेला का प्रारंभ होने जा रहा है, ऐसे में भोले बाबा का दरबार यानी झारखंड स्थित देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। बता दें कि बाबा बैजनाथ के दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भरते हैं।

आज से श्रावणी मेला शुरू : भक्तों की सुविधा हेतु सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें, कुछ ट्रेनों को किया गया विस्तारित

ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को सुल्तानगंज स्टेशन में ठहराव दिया गया है। इसके लिए पूर्व रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसमें ऐसी आठ ट्रेनों का ठहराव किया गया है, जो अभी सुलतानगंज स्टेशन नहीं ठहरती है, लेकिन अब यह ठहराव आज से यानी 14 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक रहेगा।

जानकारी के अनुसार आसनसोल से पटना के लिए चार ट्रेन चलाई जाएंगी, जो अलग - अलग तिथियों में रवाना होंगी। सुलतानगंज से देवघर तक चलने वाली 03634/03633 सुलतानगंज - देवघर - सुलतानगंज पैसेंजर स्पेशल को जमालपुर और दुमका तक विस्तारित किया गया है।

दुमका से यह ट्रेन उसी रूट से दिन के दो बजे खुलेगी और जमालपुर रात 9.15 बजे पहुंचेगी। किऊल से जमालपुर के बीच चलने वाली 03480 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को सुलतानगंज तक विस्तारित कर दिया गया है। बता दें कि जसीडीह रेलखंड पर राजधानी, दूरंतो,

जन शताब्दी और गरीब रथ एक्सप्रेस को छोड़कर सभी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का जसीडीह में पांच मिनट का ठहराव दिया गया है। यह स्टॉपेज मेला अवधि तक के लिए ही दिया गया है। जसीडीह से बैद्यनाथ धाम के बीच रात नौ बजे, शाम 6.50 बजे, शाम 3.45 बजे और दिन में 1.35 बजे मेमू स्पेशल ट्रेन चला करेंगी।

सुलतानगंज स्टेशन पर जिन ट्रेनों का ठहराव दिया गया है, उनमें 12253 यशवंतपुर - भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 12254 भागलपुर - यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस, 13423 भागलपुर - अजमेर एक्सप्रेस, 13424 अजमेर - भागलपुर एक्सप्रेस,13429 मालदा - आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 13430 आनंद बिहार - मालदा एक्सप्रेस, 15619 गया - कामाख्या एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या - गया एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " आज से श्रावणी मेला शुरू : भक्तों की सुविधा हेतु सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगे कई महत्वपूर्ण ट्रेनें, कुछ ट्रेनों को किया गया विस्तारित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel