जिरवाबाड़ी के समीप रेलवे लाइन के पास मिला सेवानिवृत फौजी का शव : मॉर्निंग वॉक पर निकले लेकिन लौट कर नहीं आए
साहिबगंज : जिले के जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार उक्त शव एक 70 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी श्यामलाल यादव का है, वे कबूतरखोपी गांव के रहने वाले थे। ग्रामीणों ने बताया कि रोजमर्रा की तरह ही वे मॉर्निंग वॉक के लिए अपने घर से सुबह चार बजे निकले थे, मगर इसके बाद उनका शव ही बरामद हुआ। वारदात को लेकर मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उनके पेट में वार कर उनकी हत्या कर दी।
इधर घटना की सूचना मिलते ही ओपी थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस घटना में शामिल अपराधियो की तलाश के लिए घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसी टीवी कैमरों को खँगालने में जुट गई है।
0 Response to "जिरवाबाड़ी के समीप रेलवे लाइन के पास मिला सेवानिवृत फौजी का शव : मॉर्निंग वॉक पर निकले लेकिन लौट कर नहीं आए"
Post a Comment