हावड़ा - जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में बड़ा फेरबदल : एक अक्टूबर से चलेगी नए समय पर
हावड़ा :जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। कारोबारी और व्यवसायियों की पसंदीदा ट्रेन शक्तिपुंज एक्सप्रेस में हावड़ा तक ओवरनाइट सफर अब बीते दिनों की बात होगी।
रेलवे ने जबलपुर से हावड़ा जानेवाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के टाइम टेबल में फेरबदल करने का एलान कर दिया है। एक अक्टूबर से शक्तिपुंज अब रात की बजाय शाम में ही धनबाद आ जाएगी और देर रात हावड़ा पहुंचाएगी। पूर्व मध्य रेल ने नए टाइम टेबल में होनेवाले बदलाव से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है।अधिसूचना में बताया गया है कि 11447 जबलपुर - हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस एक अक्टूबर से जबलपुर से देर रात 11:50 के बदले रात 10:20 में ही खुल जाएगी।
धनबाद आगमन शाम 6 बजकर 10 मिनट पर होगा। अभी यह ट्रेन रात 11 बजकर 28 मिनट पर धनबाद आती है और 10 मिनट के स्टॉपेज के बाद 11 बजकर 38 मिनट पर रवाना होती है। हालांकि टाइमिंग में बदलाव के बाद यह ट्रेन हावड़ा रात 11:30 बजे पहुंच जाएगी। अभी शक्तिपुंज एक्सप्रेस अलसुबह चार बजे हावड़ा पहुंचाती है।जबलपुर से डेढ़ घंटे पहले खुलकर पांच घंटे पहले धनबाद आने वाली इस ट्रेन का टाइम टेबल सभी स्टेशनों को भेज दिया गया है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " हावड़ा - जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस के समय में बड़ा फेरबदल : एक अक्टूबर से चलेगी नए समय पर"
Post a Comment