रांची - बनारस - रांची ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू : बिहार से रांची और वाराणसी जाने वालों को होगी सुविधा
रांची:दक्षिण बिहार के जिलों से रांची और वाराणसी जाने वाले लोगों को रेलवे ने एक अच्छी सौगात दी है।
नबीनगर रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रांची से 20 अगस्त से व बनारस से 21 अगस्त से ट्रेन का परिचालन होगा। इसके समय सारिणी का विवरण इस प्रकार से है।
यह ट्रेन रांची से 20 अगस्त, 2022 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रांची से 20.10 बजे प्रस्थान कर मूरी से 21.10 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 22.10 बजे, बरकाकाना से 23.00 बजे, रे स्टेशन से 23.41 बजे, दूसरे दिन टोरी से 00.11 बजे, डाल्टनगंज से 01.37 बजे, गढ़वा रोड से 03.40 बजे, उंटारी रोड से 03.54 बजे, मोहम्मदगंज से 04.06 बजे, हैदरनगर से 04.19 बजे, जपला से 04.30 बजे, नबीनगर रोड से 04.42 बजे, डेहरी आन सोन से 05.22 बजे, सासाराम से 05.35 बजे, कुदरा से 05.55 बजे, भभुआ रोड से 06.13 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.05 बजे, काशी से 08.47 बजे तथा वाराणसी से 09.10 बजे खुलकर 09.25 बजे बनारस पहुंचेगी।
यह ट्रेन 21 अगस्त, 2022 से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को बनारस से 15.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 15.30 बजे, काशी से 15.45 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0 से 16.38 बजे, भभुआ रोड से 17.20 बजे, कुदरा से 17.38 बजे, सासाराम से 17.59 बजे, डेहरी आन सोन से 18.19 बजे, नबीनगर रोड से 18.48 बजे, जपला से 19.03 बजे, हैदरनगर से 19.14 बजे, मोहम्मदगंज से 19.28 बजे, उंटारी रोड से 19.42 बजे, गढ़वा रोड से 21.20 बजे, डाल्टनगंज से 21.52 बजे, टोरी से 23.30 बजे, रे स्टेशन से 23.33 बजे, दूसरे दिन बरकाकाना से 01.45 बजे, रामगढ़ कैण्ट से 02.00 बजे तथा मूरी से 02.50 बजे खुलकर 04.15 बजे रांची पहुंचेगी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "रांची - बनारस - रांची ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू : बिहार से रांची और वाराणसी जाने वालों को होगी सुविधा"
Post a Comment