CLOSE ADS
CLOSE ADS

भारतीय रेलवे ने चलाई देश की सबसे लंबी मालगाड़ी : 295 वैगन्स के साथ चली 3.5 किलोमीटर लंबी सुपर वासुकी


भारतीय रेलवे ने 15 अगस्त को भारत की सबसे लंबी मालगाड़ी चलाई और इसका नाम सुपर वासुकी है। यह 3.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ी है, जिसमें 295 वैगन्स थे, जिसे 6 इंजनों ने खींचा।

भारतीय रेलवे ने चलाई देश की सबसे लंबी मालगाड़ी :  295 वैगन्स के साथ चली 3.5 किलोमीटर लंबी सुपर वासुकी


मौका था आजादी जा अमृत महोत्सव का

भारतीय रेलवे ने इसका परिचालन 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत किया था। बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह पर सुपर वासुकी स्पेशल फ्रेट ट्रेन चलाई। इस ट्रेन में 6 इंजन और 295 वैगन्स थे, जिनमें करीब 27000 टन कोयला लदा था। यह ट्रेन 3.5 किलोमीटर लंबी थी। ट्रेन छत्तीसगढ़ के कोरबा और नागपुर के राजनांदगांव के बीच चलाई गई थी। यह भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली अब तक की सबसे भारी और सबसे लंबी मालगाड़ी है।

दरअसल इस मालगाड़ी को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत चलाया गया।
रेल मंत्री ने शेयर किया था विडियो

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फर्राटे भरती इस ट्रेन की वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की थी। उन्होंने इस ट्रेन के एक स्टेशन को पार करते समय का वीडियो शेयर किया था। ट्रेन को स्टेशन पार करने में करीब 4 मिनट का समय लगा था।

ट्रेन की कुछ खास बातें

295 वैगन्स वाली सुपर वासुकी दक्षिण मध्य रेलवे ने चलाया। इस ट्रेन ने गंतव्य तक पहुंचने में 11 घंटे 20 मिनट का समय लिया। इस अवधि में ट्रेन ने करीब 267 किलोमीटर की दूरी तय की। सुपर वासुकी द्वारा ले जाया गया कोयला एक पूरे दिन के लिए 3000 मेगावाट पावर प्लांट चलाने के लिए पर्याप्त रहा।

क्या हैं इसके फायदे

यह पांच मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई थी। एक साथ कई मालगाड़ियों को जोड़कर चलाने से कम स्टाफ की आवश्यकता होने के साथ रेलवे ट्रैक पर यातायात का दबाव भी कम हो जाता है। इससे एक साथ अधिक ढुलाई की जा सकती है और बिजली घरों तक समय पर अधिक कोयला पहुंचाया जा सकता है। साथ ही ट्रैक पर यातायात का दबाव कम होने से अन्य ट्रेनों की समयबद्धता में भी सुधार आता है। 

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

1 Response to "भारतीय रेलवे ने चलाई देश की सबसे लंबी मालगाड़ी : 295 वैगन्स के साथ चली 3.5 किलोमीटर लंबी सुपर वासुकी"

  1. yah train kaun sa station se shuru kiya tha aur kaun sa station ke pass pahuncha

    ReplyDelete
साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel