शुभमन गिल ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा : रोहित शर्मा को इस मामले में भी पीछे छोड़ा
क्रिकेट खबर :
रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। शतक लगाने के साथ गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। गिल ने 22 साल और 348 दिन की उम्र में शतक जड़ा। उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 23 साल और 28 दिन की उम्र में शतक बनाया था।सचिन का 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूटा
शुभमन गिल ने शतक लगाते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ जिम्बाब्वे में वनडे मैच का किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक स्कोर अब गिल के नाम दर्ज हो गया है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 1998 में 127 रनों की पारी खेली थी। लेकिन अब शुभमन गिल ने 24 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 130 रनों की दमदार पारी खेली।शुभमन गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था, जहां उन्होंने 205 रन बनाए थे। गिल ने पिछले 6 मैचों में 112.5 की औसत से 450 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर बन चुके हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "शुभमन गिल ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा : रोहित शर्मा को इस मामले में भी पीछे छोड़ा"
Post a Comment