भारत - पाकिस्तान क्रिकेट मैच में कमेंट्री का तड़का लगाएगा भागलपुर का लाल


भागलपुर :जिले के अभिषेक शानू एशिया कप में दुबई से भारत- पाकिस्तान क्रिकेट मैच की कमेंट्री करेंगे। यह पहला मौका होगा जब अभिषेक सीधे स्टेडियम के कमेंट्री बॉक्स से अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। 

भारत - पाकिस्तान क्रिकेट मैच में कमेंट्री का तड़का लगाएगा भागलपुर का लाल

नारायणपुर प्रखंड के भमरपुर गांव के रहने वाले अभिषेक इससे पहले स्टूडियो में बैठकर कमेंट्री किया करते थे ! आईसीसी से मान्यता प्राप्त चैनल- 4 नेटवर्क के लिए वह अपनी आवाज देंगे, दो दिनों में वह दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले हैं। बता दें कि एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच दुबई में खेला जाएगा।वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को होगा।पूरे एशिया कप के दौरान वे कमेंट्री करते नजर आएंगे। अभिषेक ने बताया कि यह उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

आईपीएल 2022 में भी अभिषेक कमेंट्री कर वाहवाही लूट चुके हैं। क्रिकेट कमेंट्री अभ्यास के दौरान उनका हौसला बढ़ा। उन्होंने बताया कि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से मुलाकात होना काफी सौभाग्य की बात है।अभिषेक ने बताया कि बचपन से ही रेडियो पर कमेंट्री सुना करते थे। इस कारण उनका भी कमेंट्री में लगाव बढ़ता गया। घर के एक कोने में बैठकर कमेंटेटरों की शैली को नकल करते करते थे। मात्र 15 साल की उम्र में रेडियो पर सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय मैच की कमेंट्री कर लोगों की सराहना पाई थी।

संजय बनर्जी और हर्ष भौगले को वे अपना आदर्श मानते हैं। मध्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक इकलौते भाई हैं, उनकी दो बहनें भी हैं। पिता विधिना मिश्र संस्कृत हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।बता दें कि अभिषेक कमेंट्री में कई पुरस्कार जीत चुके हैं। स्नातक के इस छात्र को पूर्व एशियन एक्सलेस स्टार मिलिनियम अवार्ड मिल चुका है। अभिषेक ने बताया कि वह अब कमेंट्री के क्षेत्र में जुड़कर ही नाम कमाना चाहते हैं और अपने गांव व अपने परिजनों का नाम रौशन करना चाहते हैं

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to " भारत - पाकिस्तान क्रिकेट मैच में कमेंट्री का तड़का लगाएगा भागलपुर का लाल "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel