MS DHONI के वो 3 रिकार्ड : कभी तोड़ नहीं पाएंगे रोहित, कोहली या कोई अन्य बल्लेबाज


क्रिकेट

MS DHONI के वो 3 रिकार्ड : कभी तोड़ नहीं पाएंगे रोहित, कोहली या कोई अन्य बल्लेबाज
क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी ने बतौर कप्तान हर उस मुकाम को हासिल किया है, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। महेंद्र सिंह धोनी भारत के वो खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड हैं जो अपने आप में एक मिसाल है।

16 साल का अंतरराष्ट्रीय कैरियर

अपने 16 साल के कैरियर में माही ने रिकॉर्ड्स की ऐसी झड़ी लगाई है कि जिन्हें तोड़ पाना किसी भी भारतीय खिलाड़ी या किसी अन्य खिलाड़ी के लिए मील के पत्थर के समान है। इन रिकार्ड्स को मौजूदा समय के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली तक नहीं तोड़ सकते।

वनडे में सबसे ज्यादा नाबाद पारी खेलने का रिकार्ड

एमएस धोनी ने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा नाबाद पारियां खेली हैं। 350 वनडे मैच में धोनी 84 बार नाबाद रहे हैं। धोनी ने वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक जमाए हैं। ‘कैप्टन कूल’ वनडे क्रिकेट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भी सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वनडे में वो अब तक 33 बार नाबाद लौटे हैं, जबकि विराट कोहली 39 बार नाबाद लौटे हैं। ऐसे में इन दोनों के लिए धोनी का यह रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन है।
धोनी का यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।

तीनों ICC खिताब जीतने वाले इकलौते कप्तान

विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारत को एक भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जिता सके हैं, जबकि रोहित शर्मा अभी हाल ही में कप्तान बने हैं और वो ज्यादा से ज्यादा वनडे विश्व कप 2023 तक भारत के कप्तान रहेंगे। एमएस धोन ने 2007 में टीम इंडिया को पहले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया तो 2011 में धोनी ने आखिरी ओवर में हैलिकॉप्टर शॉट से छ्क्का लगाकर 28 साल बाद टीम इंडिया की झोली में दोबारा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खिताब डाल दिया। इसके बाद धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की। वह तीनों आईसीसी खिताब जीतने वाले आज तक दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।

धोनी का यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है

एमएस धोनी के नाम पर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर सबसे ज्यादा मैचों में टीम का नेतृत्व करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। माही ने 332 मैचों में कप्तानी की थी, जिनमें उन्होंने 53.61 का विजय प्रतिशत हासिल करते हुए 178 जीत, 120 हार और 6 टाई मैच का रिकॉर्ड कायम किया था।
धोनी के बाद सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम पर है, जिन्होंने 324 मैच में कप्तानी की थी। वहीं, विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 211 मैचों में कप्तानी की है, जबकि रोहित शर्मा भारत के लिए अब तक कुल 63 मैचों में ही कप्तानी की है। ऐसे में यह रिकॉर्ड भी आने वाले कई सालों तक अटूट ही रहेगा।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " MS DHONI के वो 3 रिकार्ड : कभी तोड़ नहीं पाएंगे रोहित, कोहली या कोई अन्य बल्लेबाज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel