हिंदुस्तान के हिंदुओं ने "दो मुस्लिम फ़ादर ऑफ नेशन दिए" : प्रधानमंत्री की तो बात ही छोड़ दीजिए जनाब
क्या कोई मुस्लिम बहुल राष्ट्र एक भी हिंदू प्रधानमंत्री दे सकता है!
पिछले दिनों "आज तक" न्यूज चैनल के कार्यक्रम में दंगल के एंकर शुभंकर मिश्रा ने बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी से सवाल पूछा कि क्या आप कभी हिंदू प्रधानमंत्री देंगे?
29 अक्टूबर 2022 को एक अखबार में खबर छपी थी कि पाकिस्तान के अंदर एक 10 साल की हिंदू लड़की को किडनैप करके उसकी शादी 80 साल के बुजुर्ग से करवा दी गई। हमने तो मातृभूमि का हिस्सा चीर कर पाकिस्तान दिया। जिसका "फादर ऑफ नेशन" जिन्ना बना और बांग्लादेश का "फ़ादर ऑफ नेशन" मुजीबुर रहमान बना।
हमने तो अपनी छाती चीरकर दो - दो देश और दो - दो मुस्लिम "फादर ऑफ नेशन" दे दिए, लेकिन क्या पाकिस्तान बांग्लादेश, अरब, ईरान, अजरबैजान, उज्बेकिस्तान जैसा कोई मुस्लिम राष्ट्र कोई हिंदू प्रधानमंत्री दे सका?
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " हिंदुस्तान के हिंदुओं ने "दो मुस्लिम फ़ादर ऑफ नेशन दिए" : प्रधानमंत्री की तो बात ही छोड़ दीजिए जनाब"
Post a Comment