साहिबगंज महाविद्यालय में रक्तगट (ब्लड ग्रुप) और रक्तदान शिविर का किया गया उद्घाटन
साहिबगंज :-- साहिबगंज महाविद्यालय में एनएसएस और एसएफएस की ओर से रक्तगट शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राहुल कुमार संतोष ने किया. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए सबसे पहले उन्होंने खुद अपना रक्तगट (ब्लड ग्रुप) जांच कराया एवं पंजीयन भी कराया.
इस रक्तदान शिविर को एनएसएस तथा विद्यार्थी परिषद के एसएफएस (स्टूडेंट फॉर सेवा) के द्वार लगाया गया. जहां साहिबगंज सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन द्वारा छात्र- छात्राओं का रक्तगट जांच किया जाएगा साथ ही साथ उनका पंजीकरण भी किया जाएगा. इस रक्तगट शिविर का संचालन एनएसएस यूनिट-1 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कुमार भारती तथा एसएफएस प्रमुख अनिकेत कुमार के द्वारा किया गया. साथ ही साथ इसमें अभिदीप्ष प्रशांत सागर एवं प्रेरणा कुमारी के द्वारा पंजीयन किया गया.
मौके पर लैब टेक्नीशियन के रूप में मजहर आबिद, केशव कुमार पंडित, शायद अलीशेर तथा महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष, राजनीति विभाग के एचओडी डॉ. राजीव कुमार, शिक्षक मेघा कुमारी, बि. एड विभाग के प्रोफेसर नितिन घोष तथा विद्यार्थी परिषद साहिबगंज नगर के नगर अध्यक्ष प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रमाणिक, नगर संगठन मंत्री रंजन कुमार झा, नगर मंत्री कुमार दीपांशु, नगर कोष प्रमुख चंदन कुमार गुप्ता, नगर सह कोष प्रमुख ज्योत्सना, नगर सह एसएफडी प्रमुख सुनिधि कुमारी, कॉलेज सह मंत्री में अविनाश कुमार सह, अभिषेक कुमार, नगर कार्यकारणी सदस्य सूरज कुमार, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य में आमरीन प्रवीण, अंकुश कुमार आदि मौजूद थे.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज महाविद्यालय में रक्तगट (ब्लड ग्रुप) और रक्तदान शिविर का किया गया उद्घाटन"
Post a Comment