T20 प्रैक्टिस मैच : शमी के पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर गिरे लगातार 4 विकेट : ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत


क्रिकेट
मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में कातिलाना गेंदबाजी और विराट कोहली की धमाकेदार फील्डिंग के दम पर भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 रनों से हरा दिया. शमी के पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट गिरे। इसमें से एक रन आउट रहा, जबकि सिर्फ 4 रन ही खर्च किए. इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया आसानी से जीतते दिख रहा था, लेकिन शमी ने बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्हीं की तरह यॉर्कर डालते हुए कमाल कर दिया.

T20 प्रैक्टिस मैच : शमी के पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर गिरे लगातार 4 विकेट : ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत



के एल राहुल ने जड़ा पचासा

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने अच्छा आगाज किया. केएल राहुल (57) और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 78 रन जोड़े. इसके बाद लगातार विकेट तो गिरे, लेकिन रनों की गति पर कोई असर नहीं पड़ा. राहुल ने 33 गेंदों में 6 चौके 3 छक्कों के दम पर 57 रन ठोके. रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट हुए.

सूर्य कुमार के बल्ले ने भी मचाई धूम

फॉर्म में चल रहे सूर्य कुमार यादव ने मोर्चा संभाला और 33 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 50 रन ठोके. दूसरे छोर पर मौजूद दिनेश कार्तिक ने भी 14 गेंदों में 20 रन बनाए. दूसरी ओर, गेंदबाज केन रिचर्डशन ने 4 विकेट झटके, जिसमें सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और आर. अश्विन का विकेट शामिल है. स्टॉर्क, मैक्सवैल और एशटान ने 1-1 विकेट लिए.

फिंच और मार्शल ने की था गजब शुरुआत

187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त शुरुआत की. खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान आरोन फिंच ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद अचानक से मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से फिसल गया. कप्तान फिंच ने 54 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 76 रन ठोके. उनके अलावा ओपनर मिशेल मार्श ने 18 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के के दम पर 35 रन ठोके. उन्होंने गजब की शुरुआत की थी, लेकिन भुवनेश्वर ने बोल्ड करते हुए शांत किया.
   

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " T20 प्रैक्टिस मैच : शमी के पहले और मैच के आखिरी ओवर की 4 गेंदों पर गिरे लगातार 4 विकेट : ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने दर्ज की धमाकेदार जीत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel