CLOSE ADS
CLOSE ADS

सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा कमिटी के सदस्यों के समन्यवय से शांतिमय वातावरण में सम्पन्न होगा दशहरा


साहिबगंज :-- दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व 2022 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु विचार- विमर्श तथा आपसी समन्यवय को सुदृढ़ करने के लिए सिद्धू - कान्हू सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया.

सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा कमिटी के सदस्यों के समन्यवय से शांतिमय वातावरण में सम्पन्न होगा दशहरा




इस बीच उपायुक्त ने सभी पूजा कमेटियों के सदस्यों को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले में सुरक्षा की दृष्टि से सभी पूजा स्थानों एवं विभिन्न स्थानों पर पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्त कर दी गई है, ताकि आम लोग सुरक्षित एवं हर्षोल्लास के साथ पूजा का आनंद ले सकें. वहीं पूजा कमिटी से कहा गया कि किसी भी सदस्य, खासकर नवयुवक द्वारा किसी भी प्रकार का हुड़दंगबाजी न हो, इसके लिए अपने स्तर से उन लोगों पर विशेष ध्यान दें.

 उपायुक्त ने कहा कि किसी प्रकार की अनहोनी होने पर या ऐसी सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें. पूजा पंडालों के आस-पास साफ - सफाई का विशेष ध्यान दें. अधिक धुआं उत्पन्न करने वाले पटाखों का उपयोग ना करें. वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पदाधिकारी एवं पूजा कमिटी निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, तस्वीर या अफ़वाह फैलाने वाले मैसेज पर ऐक्शन लें और ऐसे ग्रुप को रिपोर्ट करें.

 नदी, नाला, पोखर में प्रतिमा का विसर्जन नहीं करें, यदि कमिटी द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है तो इसके लिए एक विशेष स्थान बनाकर बैरकेटिंग कर प्रतिमा का विसर्जन करें. साहिबगंज नगर एवं राजमहल पंचायत में  अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा गंगा किनारे बनाए गए विशेष स्थान में ही प्रतिमा का विसर्जन करें.

उपायुक्त द्वारा सभी कमेटियों के सदस्यों को बताया गया कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा - निर्देश का पालन कर शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराएं.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि सभी त्योहारों का एक विशेष संदेश होता है. हम लोगों को त्योहारों से  संदेश लेकर अपने भौतिक जीवन में उसका पालन करना चाहिए. जिला के सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. ताकि शांति पूर्ण रुप से सभी लोग त्यौहार मना सकें.


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to "सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा कमिटी के सदस्यों के समन्यवय से शांतिमय वातावरण में सम्पन्न होगा दशहरा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel