CLOSE ADS
CLOSE ADS

नमामि गंगे" के तहत उधवा में गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू


 साहिबगंज :-- नेहरू युवा केन्द्र अंतर्गत नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले के उधवा प्रखंड स्थित दक्षिणी पियारपुर पंचायत में ग्राम स्तरीय दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

नमामि गंगे" के तहत उधवा में गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू


कार्यक्रम का शुभारंभ मां गंगा की तस्वीर के समक्ष मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं गंगा गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिन अंकित कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे नेहरू युवा केंद्र ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी गंगा दूतों को दो दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में विधिवत जानकारी दी. 

उन्होंने सबसे पहले 'नेहरू युवा केंद्र क्या है, इसके कार्य क्षेत्र और युवाओं की भागीदारियों' के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने गंगा दूतों को गंगा की भौगोलिक स्थिति, गंगा की सहायक नदियां, गंगा में हो रहे प्रदूषण आदि विषयों के बारे में जानकारी प्रदान की. 

उन्होंने गंगा दूतों को नियमित रूप से घाट पे स्वछता अभियान, पौधारोपण, प्रभात फेरी कार्यक्रम करने का अनुरोध किया. गंगा दूतों को विभिन्न प्रकार के आयामों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते वे उन्होंने गंगा दूतों को बताया की आज नमामि गंगे परियोजना को 299 विभाग देख रहा है और बहुत सारे कार्य हो रहे हैं, परंतु इस कार्य के लिए प्रथम शूभारंभ भूतपूर्व मंत्री उमा भारती ने किया था. आगे उन्होंने कहा की एक समूह में रह कर ही हम गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बना पाएंगे. इस कार्य के लिए लज्जा को छोड़कर सफलता की ओर बढ़ सकते हैं.

पूर्व मुखिया अब्दुल करीम ने गंगा दूतों को प्रशिक्षण देते हुए बताया की आज भूमिगत जल बहुत ही नीचे जा चुका है, जिले में डिहारी नामक गांव में आर्सेनिक जल पाया गया है, जिसके कारण लगभग 100 लोग कैंसर से पीड़ित हैं, साथ ही बरहेट प्रखंड में फ्लोराइड युक्त जल मिला है. 

उन्होंने नमामि गंगे परियोजना के संदर्भ में बताते हुए कहा की गंगा को बचाना हमारा परम कर्तव्य है, आज गंगा किनारे हो रहे अस्थि विसर्जन और मूर्ति विसर्जन जैसे कार्य हो रहे हैं, इसका वैकल्पिक उपाय करना चाहिए. कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षक फैराजुल हक ने गंगा दूतों से अपील किया की सभी लोग साथ मिलकर गंगा के घाट को स्वच्छ बनाएंगे, क्योंकि गंगा हमारी धरोहर है और इसे स्वच्छ एवं निर्मल बनाना हमारा कर्तव्य है. 

वार्ड सदस्य रफीकुल रहमान ने गंगा दूतों को नियमित रूप से कार्य करने का अनुरोध किया साथ ही अपील किया की हम सभी को ये प्रण लेना होगा की हम गंगा के घाटों को स्वच्छ एवं अविरल बनाएंगे.   


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "नमामि गंगे" के तहत उधवा में गंगा दूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel