शराब दुकानों में MRP से अधिक वसूल रहे दाम पर सरकार सख्त : टोल फ्री नंबर जारी, अवैध कारोबार पर लगेगी लगाम
रांची :-- पिछले कुछ दिनों से शराब दुकानों में निर्धारित कीमतों से अधिक रेट लिए जाने पर बवाल मचा था।
इसे लेकर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार ने पहल की है। विभाग ने टोल फ्री नंबर और दो वाट्सएप नंबर जारी किए हैं। इसके जरिये अपील की गई है कि अगर दुकानों में अधिक रेट ली जा रही हो तो फोन करें। उत्पाद नियंत्रण कक्ष के लिए जो नंबर हैं, उसमें जन सहभागिता बढाने को इन नंबरों का उपयोग जरूरी है।
शराब दुकानों पर भी नंबर
उत्पाद आयुक्त, झारखंड के मुताबिक राज्य में झारखंड राज्य बिवरेज कारपोरेशन लिमिटेड संचालित खुदरा शराब दुकानों से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर और वाट्सएप नंबरों का उपयोग किया जा सकता है। ग्राहकों से एमआरपी से अधिक रेट लिए जाने और अन्य शिकायतों का निराकरण इन नंबरों के आधार पर होगा। ये तीनों नंबर हर खुदरा शराब दुकानों में डिस्प्ले बोर्ड पर भी प्रदर्शित है। किसी तरह की सूचना देने वाले का नाम और पहचान, शिकायतकर्ता के आग्रह पर गुप्त रखा जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " शराब दुकानों में MRP से अधिक वसूल रहे दाम पर सरकार सख्त : टोल फ्री नंबर जारी, अवैध कारोबार पर लगेगी लगाम"
Post a Comment