किरण की हत्या की गुत्थी अभी भी अनसुलझी


साहिबगंज :- सकरीगली व मदनशाही के बीच रेलवे पोल संख्या 225/3 के करीब एक युवती के शव बरामदगी के मामले में तालझारी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


किरण की हत्या की गुत्थी अभी भी अनसुलझी

बुधवार को तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू व केस के अनुसंधानकर्ता सह पुलिस अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार दास युवती सुनैना कुमारी उर्फ किरण कुमारी (19 वर्ष) के रसुलपुर दहला स्थित घर पर पहुंचकर छानबीन की। 

इस दौरान थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारी ने युवती के पिता विकास मंडल, मां नीलम देवी, भाई आकाश मंडल व गणेश मंडल से सुनैना के बारे में पूछताछ की। उसके तनाव में रहने या फिर किसी के संपर्क में रहने के बारे में भी जानकारी हासिल की। 

बगल की फुआ सरिता देवी से भी पुलिस ने आवश्यक जानकारी हासिल की। पुलिस ने जांच के क्रम में घर को देखा। इस क्रम में पुलिस को एक कॉपी में सुनैना का सुसाइडल नोट मिला है। सुसाइडल नोट हिन्दी में लिखा है, लेकिन उच्चारण स्थानीय भाषा में है। उसमें उसने स्वच्छे से आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस ने सुसाइडल नोट को कॉपी सहित जब्त कर लिया। वहीं पुलिस को मिले सुसाइडल नोट और शव के पास से घटना के बाद मिले सुसाइडल नोट के हैंड राइटिंग की मिलान की। 

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में दोनो हैंड राइटिंग एक तरह ही मिला है। इससे पुलिस को आशंका है कि मामला आत्महत्या का है। बड़ा सवाल है कि आखिर किस परिस्थिति में युवती ने आत्महत्या की है। आत्महत्या करने के लिए उसे घर से करीब छह किमी दूर क्यों गई? ऐसे ही कई सवाल हैं जिसका जवाब फिलहाल नहीं मिल सका है। इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मामले जुड़े कई तथ्य अब भी अनभिज्ञ हैं। उसे सुलझाने में पुलिस जुटी है। जल्द मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।

परिजनों को अब भी शक, बेटी की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका है शव

सुनैना कुमारी उर्फ किरण कुमारी के पिता विकास मंडल, मां नीलम देवी को अब भी शक है की बेटी की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंका गया है। चूंकि अगर, उसे ट्रेन से कटकर जान देना था तो घर से महज कुछ दूरी पर ही रेलवे ट्रैक है। वहां जान नहीं देकर सात-आठ किलोमीटर दूर क्यों गई। सुसाइडल नोट में गंगा में डूबने की बात कह रही है तो गंगा में क्यों नहीं कूदकर जान दी। अगर, ट्रेन से कटकर जान दी है तो उसका शरीर सुरक्षित कैसे रह गया।

सिर्फ सिर में गंभीर चोट और गले में दबाने के निशान क्यों है? परिजनों का मानना है कि अगर वह तनाव में थी, तो उसके चेहरे से क्यों तनाव नहीं झलका। 23 अक्टूबर की सुबह हम सब को नाश्ता कराकर काम पर भेजी। बाद में चाय पिलाई। ऐसा कोई काम नहीं की है कि जिससे लगे कि वह किसी बात से परेशान थी। परिजनों के जिज्ञासा को लेकर पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर रही है। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

मोबाइल नंबर से मिल सकता है कुछ सुराग

तालझारी थाना पुलिस सुनैना की मौत मामले में मोबाइल नंबर पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने घर के कई सदस्यों का मोबाइल नंबर लिया है। पुलिस सीडीआर खंगालकर सुनैना से जुड़े कई तथ्य को तलाशने में लगी है। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल नंबर से कुछ संकेत मिल जाएंगे।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.





0 Response to "किरण की हत्या की गुत्थी अभी भी अनसुलझी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel