CLOSE ADS
CLOSE ADS

उधना-बनारस के बीच आज से शुरू होगी नई साप्ताहिक ट्रेन


सूरत :-- सूरत में उत्तर भारत के बहुत से लोग रहते है. ये लोग उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा उड़ीसा, झारखंड और बंगाल से हैं और दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने घर जाना चाहते हैं, पर इतनी बड़ी जनसंख्या के बाद भी सूरत से उत्तर भारत जाने वाली ट्रनों की उपलब्धता नहीं के बराबर है.

उधना-बनारस के बीच आज से शुरू होगी नई साप्ताहिक ट्रेन

 अगर सुरत और बनारस के बीच की बात करें तो दोनों शहरों के बीच हालांकि ताप्ती गंगा एक्सपे्रस से रेल कनेक्टिविटी तो थी, लेकिन एक ट्रेन लोगों के लिए कम पड़ रही थी. इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने एक तोहफा देने की योजना बनाई है. दरअसल पश्चिम रेलवे सूरत और बनारस के बीच दो नई ट्रेनें चलाने जा रहा है.

आपको बता दें कि उधना-बनारस के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है. 20961 उधना - बनारस सुपरफास्ट ट्रेन का नियमित फेरा उधना से 11 अक्टूबर से और 20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट बनारस से 5 अक्टूबर से शुरू होगा. रेलवे और कपड़ा राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने उधना रेलवे स्टेशन पर 4 अक्टूबर को 09013 उधना - बनारस सुपरफास्ट के उद्घाटन फेरे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
 
उधना रेलवे स्टेशन से ट्रेन सुबह 10.30 बजे रवाना होगी.यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावर राजगृह, रुथियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, मलनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ग्यानपुर के रास्ते चलेगी.  


Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " उधना-बनारस के बीच आज से शुरू होगी नई साप्ताहिक ट्रेन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel