बेटा क्रिकेटर तो बहू स्पोर्ट्स एंकर.. BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी की दिलचस्प बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप
क्रिकेट
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल यानि बीसीसीआई को हाल ही में अपना नया बॉस मिल चुका है। बता दें कि भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बन गए हैं। ऐसे में लोग उनको करीब से जानने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे है।
बता दें रोजर बिन्नी अपने जमाने के मिडियम पेस बॉलर रहे है। उनका पूरा नाम रौजर माइकल हम्फ्री बिन्नी है। उनके वंशज पूर्व में स्कॉटलैंड से भारत आए थे। उनका जन्म भारत में ही हुआ। बेंगलुरु में रहने वाले एंग्लो- इंडियन समुदाय से आने वाले रोजर बिन्नी कई पदो पर रहे हैं।
साल 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऑलराउंडर रहे रोजर बिन्नी 36वें अध्यक्ष हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष एंग्लो - इंडियन हैं।
बता दें कि उनके पूरे परिवार का क्रिकेट से गहरा नाता है। जहां पिता की ही तरह बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए इंटरनेशन मैच खेल चुके हैं। वनडे में भारत के लिए बेस्ट स्पेल डालने का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम ही है। वहीं उनकी बहू मयंती लैंगर एक जानी-मानी एकंर है। बता दें रोजर बिन्नी ने अपने दोस्त की बहन से शादी की थी। सिंथिया और रोजर ने पहले सालों एक-दूसरे को डेट किया फिर शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "बेटा क्रिकेटर तो बहू स्पोर्ट्स एंकर.. BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी की दिलचस्प बातें, जो शायद नहीं जानते होंगे आप"
Post a Comment