इस T20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर बने युवराज सिंह : फैंस में छाई खुशी की लहर, भारत की धरती पर होगा ये तीसरा वर्ल्ड कप
क्रिकेट
पिछले दिनों भारत के क्रिकेट संघ (CABI) ने भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को दिसंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले तीसरे ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. अजय कुमार रेड्डी (आंध्र प्रदेश) भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि वेंकटेश्वर राव डुन्ना (दोनों आंध्रप्रदेश) उपकप्तान होंगे. वर्ल्ड कप के मैच 6 से 17 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
युवराज सिंह ने कहा- "मैं ब्लाइंडों के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में तीसरे T20 विश्व कप क्रिकेट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. मैं नेत्रहीन क्रिकेटरों की क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं. यह एक अलग एहसास है, लेकिन यह क्रिकेट की दुनिया है. क्रिकेट की कोई सीमा नहीं है और मेरा मानना है कि इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे मुकाबला करना है. इसलिए मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इस महान पहल का समर्थन करें".
तीसरे T20 विश्व कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड के लिए युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर के रूप में रखने पर, सीएबीआई के अध्यक्ष और संस्थापक प्रबंध न्यासी समर्थनम ने कहा- 'हमें ब्लाइंड परिवार के लिए क्रिकेट में युवराज सिंह का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है.
ये देश लेंगे भाग
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "इस T20 वर्ल्ड कप के ब्रांड एम्बेसडर बने युवराज सिंह : फैंस में छाई खुशी की लहर, भारत की धरती पर होगा ये तीसरा वर्ल्ड कप"
Post a Comment