साहिबगंज जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में सिद्धू - कान्हू स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


साहिबगंज :--रविवार को जिला कुश्ती संघ के तत्वावधान में कुश्ती के विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताएं कराई गई.

साहिबगंज जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में सिद्धू - कान्हू स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्थानीय सिद्धू - कान्हू स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. आगंतुक अतिथियों में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला कुश्ती संघ के संरक्षक व पूर्व विधायक ताला मरांडी, समाजसेवी व भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय कुमार, संरक्षक व जिला संघचालक डॉक्टर राजकुमार साह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष रमेश साह, सचिव नमिता कुमारी ने भगवान हनुमान को माल्यार्पण किया। इसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण कर प्रतियोगिताएं आरंभ की गई.

विभिन्न वजन वर्ग के कुश्ती प्रतिभागियों ने ग्रीको-रोमन, फ्री स्टाइल व महिला फ्री स्टाइल प्रतियोगिताओं में हाथ आजमाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि कुश्ती हमारी पहचान है और ग्रामीण क्षेत्रों में एकता का परिचायक भी है. इस छोटे से जिले में सुविधाओं के अभाव में भी अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं, जिला प्रशासन का संपूर्ण सहयोग आप लोगों के साथ हमेशा रहेगा.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि सनातन धर्म हमारी संस्कृति की पहचान है. कुश्ती हममें नया उमंग और जोश भरता है, इस खेल के लिए सदैव हमसभी को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए. उन्होंने प्रथम विजेता को ₹2500 नगद राशि देकर सम्मानित भी किया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अजय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि जब हमारा युवा वर्ग शक्तिशाली होगा, तभी हमारा समाज और राष्ट्र मजबूत होगा. कुश्ती युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत करती है। माटी से जुड़ा हुआ यह खेल हमारी पहचान है.

मंच का संचालन भगवती रंजन पांडे एवं डॉक्टर सुरेन्द्रनाथ तिवारी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, भारतीय जनता युवा मोर्चा के सुनील सिंह, जिला कुश्ती संघ के मनीष कुमार गुप्ता, रमाकांत मिश्रा, सह सचिव व आरएसएस विभाग प्रचार प्रमुख राजीव कुमार, अरुण विश्वकर्मा, शशिकांत झा, अंकित पांडे, महेश तिवारी, कृष्णा शर्मा सहित अनेक समाजसेवी व खेल प्रेमी उपस्थित थे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक सहायता दल प्रतिनियुक्त किया गया था, जिसमें डॉ. राजेश कुमार, एएनएम कंचन कुमारी, प्रीति कुमारी, भवानी कुमारी, एमपीडब्ल्यू मो. रशीद अहमद ने महत्वपूर्ण सहयोग किया.

विविध वजन वर्ग में चयनित खिलाड़ियों की विवरणी इस प्रकार है--

# ग्रीको रोमन 51 किलो वर्ग में प्रथम सूरज कुमार व द्वितीय रोहित पासवान।
# 55 किलो वजन वर्ग में प्रथम राजेंद्र यादव व द्वितीय संतोष कुमार, तृतीय राहुल कुमार यादव।
# 60 किलो वर्ग में प्रथम प्रकाश कुमार यादव, द्वितीय गौतम यादव।
# 65 किलो वजन वर्ग में प्रथम अंगद कुमार, द्वितीय अनुज कुमार।
# 32 किलो वजन वर्ग में प्रथम नितेश कुमार यादव, द्वितीय अनुज कुमार यादव।
# 77 किलो वजन वर्ग में प्रथम कार्तिक कुमार यादव, द्वितीय पप्पू कुमार यादव।
# 79 किलो वजन वर्ग में प्रथम बब्बन कुमार यादव, द्वितीय दीपांकर कुमार।

फ्रीस्टाइल महिला कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी

# 43 किलो वजन वर्ग में प्रथम सुषमा कुमारी, द्वितीय बेबी कुमारी व तृतीय अंजली कुमारी।
# 46 किलो वजन वर्ग में प्रथम आरती कुमारी, द्वितीय अंकिता कुमारी व तृतीय सोनम कुमारी # 50 किलो वजन वर्ग में प्रथम श्वेता कुमारी, द्वितीय सुलेखा कुमारी, तृतीय नंदनी कुमारी।
# 53 किलो वजन वर्ग में प्रथम ममता कुमारी, द्वितीय रिया कुमारी व तृतीय रजनी कुमारी।
# 65 किलो वजन वर्ग में प्रथम अनु कुमारी, द्वितीय भूमिका कुमारी कुमारी।

लड़कों के स्टाइल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी

# 51 किलो वजन वर्ग में प्रथम सोनू कुमार यादव, द्वितीय चंदन कुमार यादव व तृतीय वीरू कुमार अंता।
# 55 किलो वजन वर्ग में प्रथम मनीष यादव, द्वितीय रमेश यादव व तृतीय अभिजीत यादव। 
# 61 किलो वजन वर्ग में प्रथम बब्बन यादव, द्वितीय आदित्य यादव व तृतीय मुरारी कुमार यादव।
# 65 किलो वजन वर्ग में प्रथम अजीत कुमार यादव, द्वितीय सुमित कुमार यादव, तृतीय अनिल कुमार यादव।   # 70 किलो वजन वर्ग में प्रथम मनीष कुमार यादव, द्वितीय आदित्य कुमार यादव।
# 79 किलो वजन वर्ग में प्रथम बब्बन कुमार यादव, द्वितीय दीपांकर कुमार।
# 86 किलो वजन वर्ग में प्रथम ऋषिकेश यादव, द्वितीय अमन कुमार ओझा अपने - अपने संवर्ग में चयनित कर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भेजे गये।
    
जिला के उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी विजेता व चयनित खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी कुश्ती खिलाड़ियों व जिला कुश्ती संघ के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा की जिला में एक कुश्ती इंडोर स्टेडियम व मैट की व्यवस्था शीघ्र ही की जाएगी, ईससे जिला के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. सचिव व कुश्ती खिलाड़ी नमिता शर्मा ने बताया कि यहां से चयनित होने वाले प्रतियोगी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण के लिए गोड्डा भेजे जाएंगे.

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to "साहिबगंज जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में सिद्धू - कान्हू स्टेडियम में कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel