आपकी योजन - आपकी सरकार - आपके द्वार : लाभुकों के बीच विभिन्न योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र, धोती-साड़ी और कंबल का किया गया वितरण ; कोडरमा से CM का भाषण LIVE दिखाया गया
साहिबगंज :- आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के पहले चरण के छठे दिन मंगलवार को संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों की अगुवाई में
बरहेट प्रखण्ड के भोगनाडीह पंचायत, बरहरवा प्रखण्ड के रूपसपुर पंचायत, उधवा प्रखण्ड के मध्य पियारपुर एवं उत्तरी पियारपुर पंचायत,
बोरियो प्रखण्ड के बिचपुरा पंचायत,
मंडरो प्रखण्ड के खैरवा पंचायत,
पतना प्रखण्ड के बिसनपुर पंचायत एवं राजमहल प्रखण्ड के गदाय और महराजपुर दियारा में शिविर का आयोजन का किया गया.
जहां जनता के बीच वरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पहुंच कर उनकी समसयाएं सुनी और उनका निष्पादन कराया. मौके पर अधिकारियों ने नए आवेदन लिए और जनकल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी.
उक्त पंचायतों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए जहां उनके अनेकों मामले का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया, जबकि कई योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को प्रमाण पत्र दिए गए एवं धोती- साड़ी तथा कंबल का वितरण किया गया.
मंडल प्रखंड के खेरवा में आयोजित शिविर के माध्यम से कई महिलाओं को विधवा पेंशन की स्वीकृति, कईयों को दिव्यांग पहचान पत्र की स्वीकृति, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना अंतर्गत सुकृति प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक कुमारी ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें एवं संबंधित स्टॉल पर जाकर योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें एवं उसके लिए आवेदन करें.
यह योजनाएं सरकार ने आपके लिए ही बनाई है. उन्होंने कई महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने हेतु भी प्रेरित किया. जबकि किशोरियों को सावित्रीबाई फूले योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह आगे आपकी अध्ययन कार्यों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.
उन्होंने फसल राहत योजना के अंतर्गत किसानों को रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया एवं कहा कि खैरवा पंचायत में हर सोमवार को पंचायत दिवस मनाया जाता है. जहां आप शामिल होकर पंचायत सेवक या रोजगार सेवक से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, इसका निष्पादन जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित किया जाएगा. आधार बनाने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वोटर आईडी कार्ड में नाम सुधार के लिए फॉर्म 8 भरकर दें. उन्होंने कहा कि जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है वे स्वास्थ्य विभाग में जाकर अपना आवेदन कर दें. नियम अनुसार जब भी दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु कैंप लगाया जाएगा। उनका प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित किया जाएगा.
इस दौरान ग्रामीणों से राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन करने, जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन करने हेतु कहा गया.
शिविर के अंतर्गत कोडरमा से मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन द्वारा किए गए अभिभाषण का लाइव प्रसारण दिखाया गया, जहां हजारों की संख्या में उपस्थित होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुना एवं शिविर में कई योजनाओं की जानकारी ली.
इसके अलावे उक्त सभी पंचायतों के आयोजित शिविर में भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अभिभाषण का लाइव प्रसारण किया गया एवं सभी पंचायतों में जनता ने हजारों की संख्या में इसे सुना.
सभी पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई. ऐसे बुजुर्ग जो किसी भी पेंशन योजना से आच्छादित नहीं है, उन्हें सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने को कहा गया.
जबकि किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं इसके लाभ, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, केसीसी की विस्तृत जानकारी दी गई.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "आपकी योजन - आपकी सरकार - आपके द्वार : लाभुकों के बीच विभिन्न योजना अंतर्गत प्रमाण पत्र, धोती-साड़ी और कंबल का किया गया वितरण ; कोडरमा से CM का भाषण LIVE दिखाया गया"
Post a Comment