अबतक 7 बार हो चुका है भारत व जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला : आज 6 साल बाद फिर से खेलेंगी दोनों टीमें


क्रिकेट

भारत और जिंबाब्वे के बीच T20 विश्वकप 2022 में अगला मुकाबला 6 नवंबर को मेलबर्न में होने वाला है। विश्वकप में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ कई सालों के बाद T20 मैच खेलेंगी। 
अबतक 7 बार हो चुका है भारत व जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला : आज 6 साल बाद फिर से खेलेंगी दोनों टीमें



अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 7 T20 मुकाबले खेले गए हैं। ये मुकाबले दोनों टीमों के बीच 2010 से लेकर 2016 के बीच खेले गए थे। इस दौरान 7 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम ने 5 और जिंबाब्वे ने केवल दो मुकाबले जीते हैं।

दिलचस्प है कि दोनों टीमों के बीच सारे मुकाबले हरारे में ही खेले गए हैं। भारत की टीम ने इन मुकाबलों में 3 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है, जबकि 2 बार दिए लक्ष्य के पहले जिंबाब्वे को रोक दिया है। वहीं आखिरी पांच मुकाबलों की बात की जाए तो इनमें टीम इंडिया ने 3 और जिंबाब्वे ने 2 मुकाबले जीते हैं। इन दोनों मुकाबले में टीम इंडिया जिंबाब्वे के दिए गए लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी।

क्रिकेट टीम ने जिंबाब्वे के साथ आखिरी मुकाबला 2016 में खेला था, इसमें टीम इंडिया को 3 रनों से नजदीकी जीत हासिल की थी। इस मैच में केदार जाधव ने 42 गेदों पर 58 रन की पारी खेली थी और वह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। वहीं इस मैच के दो दिन पहले खेले गए मैच में भी भारतीय टीम ने जिंबाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ओपनर केएल राहुल और मनदीप सिंह के बीच शानदार शतकीय साझेदारी हुई थी।

इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बरिंदर शरन ने 4 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे और उन्हें प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया था। इस लिहाज से देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "अबतक 7 बार हो चुका है भारत व जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला : आज 6 साल बाद फिर से खेलेंगी दोनों टीमें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel