गंगा समग्र और हिंदू धर्म रक्षा मंच का प्रयास - गंगा स्वच्छ और निर्मल रखने की आस
साहिबगंज :- महाराजपुर स्थित यज्ञशाला घाट के निकट दिनांक 9. 11. 2022 को आयोजित होने वाले महागंगा आरती कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है। इस महागंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन "गंगा समग्र" और "हिंदू धर्म रक्षा मंच" के सौजन्य से किया जा रहा है
इसकी जानकारी देते हुए हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने बताया कि "गंगा समग्र" के सहयोग से हम लोग एक भव्य गंगा आरती का आयोजन प्रारंभ कर रहे हैं। इसके बाद हर माह के पूर्णिमा के दिन मां गंगा की धारा अविरल और निर्मल बहती रहे, इसके लिए जन जागरूकता के माध्यम से गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेकर पुण्य के भागी बनने की अपील हर नागरिकों से की है।
मंगलवार को सवेरे से ही गंगा समग्र के कार्यकर्ता और हिंदू धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ता यज्ञ वेदी के पास लगने वाले आरती कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रुप दिलाने में जुटे रहे। मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह राजमहल न्यायालय के अधिवक्ता संत कुमार यादव ने भी आरती स्थल का निरीक्षण करते हुए जरुरी सुझाव मंच के कार्यकर्ताओं को दिए।
0 Response to " गंगा समग्र और हिंदू धर्म रक्षा मंच का प्रयास - गंगा स्वच्छ और निर्मल रखने की आस "
Post a Comment