कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर "गंगा समग्र" के सदस्यों ने की मुक्तेश्वर घाट की साफ - सफाई : चलाया जागरूकता अभियान
साहिबगंज :- आज शहर के मुक्तेश्वर धाम घाट पर "गंगा समग्र" के कार्यकर्ताओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। जानकारी के लिए बता दें की "गंगा समग्र" की नगर इकाई नियमित रूप से घाट की साफ - सफाई की देख - रेख करती आ रही है।
गंगा समग्र के नगर संयोजक अभिदिप्ष प्रशांत सागर ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का गंगा तट पर एकत्रीकरण, स्नान - ध्यान और पूजन हर वर्ष बड़े हर्ष के साथ होता आया है। इसके साथ ही अनेक घरों से पूजन के व्यर्थ सामग्री, जैसे, दीये, मूर्तियां, जली हुई अगरबत्तियां, माचिस की तीलियां, फूलमाला आदि को गंगा में प्रवाहित करने का भी एक प्रचलन हो गया है।
समस्या तब आती है जब हानिकारक केमिकल्स से लिपटी मूर्तियां थर्मोकोल, दीए, कचरे या अन्य अपशिष्ट पदार्थों के साथ यह बहने लगती है। एक समय जो मिट्टी से बालों को और पूजा के बर्तनों को धोने की प्रथा थी, वो आज केमिकल्स से बने शैंपू, साबुन, सर्फ पर आकर सिमट गई है, जिसके उपयोग और नदी में प्रवाहित होने से पानी प्रदूषित होता जा रहा है। इसकी भयावहता का रूप कई बड़े शहर पहले ही देख चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है की हम सचेत होकर नदी की सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।
इस जागरूकता अभियान में गंगा समग्र के प्रांतीय संयोजक डॉक्टर देवव्रत, जिला युवा वाहिनी प्रमुख कुमार दीपांशु, नगर सह संयोजक विवेक कुमार, जिला एवं नगर कार्यकारणी सदस्यों में सुमित दास, अविनाश कुमार, शिव्यांशी सिंह, शांभवी सिंह, तनिष्का महावार, आनंद ठाकुर, हर्षित, शेखर आदि उपस्थित रहे।
0 Response to " कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर "गंगा समग्र" के सदस्यों ने की मुक्तेश्वर घाट की साफ - सफाई : चलाया जागरूकता अभियान"
Post a Comment