वर्ल्ड कप के बीच ICC ने नियमों में किया फेरबदल : बारिश से निबटने के लिए बनाए हैं नियम
क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है आईसीसी T20 विश्व कप 2022 अब धीरे-धीरे अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इसके कई मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं और कई मैच बारिश के कारण कम ओवरों वाले हुए हैं, जिससे मैच के परिणाम भी प्रभावित हुए हैं।
भारत व बांग्लादेश के बीच हुए मैच में जीत की ओर बढ़ रही बांग्लादेश की टीम बारिश के बाद बैकफुट पर आ गई और तेज खेलने के चक्कर में अपने विकेट गंवाकर 5 रन से मैच हार गई। अब हर कोई जानने का इच्छुक है कि अगर सेमीफाइनल व फाइनल मैचों में बारिश हुई तो क्या होगा और मैच के परिणाम कैसे निकलेंगे?
बता दें कि सबसे अधिक तीन मैच मेलबर्न के मैदान पर बारिश की भेंट चढ़े हैं और फाइनल मैच भी वहीं खेला जाना है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए ICC ने दो नियम बनाए हैं।
पहला नियम
दूसरा नियम यह बनाया गया है कि यदि सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दौरान बरसात या किसी अन्य कारण से बाधा पड़ती है और मैच निर्धारित समय में पूरा नहीं हो पाता है तो वह मैच अगले दिन पूरा किया जाएगा। ऐसा मैचों के परिणाम अनिवार्य रूप से निकाले जाने के लिए किया जा रहै है।
दूसरा नियम
सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व दिन के साथ एक और प्रावधान बनाया गया है, जो पूरी प्रतियोगिता के अन्य मैचों से अलग था। विश्वकप के अन्य मैचों के लिए यह प्रावधान नहीं था, इसे फाइनल और सेमीफाइनल मैच के लिए ही बनाया गया है। इसमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 10 ओवर की मैच में बल्लेबाजी अनिवार्य होगी। इससे छूट उसी हालत में मिलेगी, जब बैटिंग करने वाली टीम 10 ओवर के मिनिमम कोटे के पहले लक्ष्य हासिल कर ले। लक्ष्य का पीछा कर रही टीम अगर निर्धारित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाती है और मैच 10 ओवरों तक पूरा नहीं होता है तो मैच पूरा नहीं माना जाएगा और उसे अगले दिन रिजर्व दिन में खेलकर पूरा कराया जाएगा।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "वर्ल्ड कप के बीच ICC ने नियमों में किया फेरबदल : बारिश से निबटने के लिए बनाए हैं नियम"
Post a Comment