आयकर विभाग ने विभिन्न नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों पर हुई छापामारी में बरामद काली कमाई का विवरण किया जारी : ₹ 100 करोड़ से अधिक का गबन


रांची :- झारखंड आयकर विभाग ने झारखंड में हाल में दो विधायकों, उनके सहयोगियों और कारोबारियों के ठिकाने पर हुई छापमारी का विवरण जारी किया है। 

आयकर विभाग ने विभिन्न नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों पर हुई छापामारी में बरामद काली कमाई का विवरण किया जारी : ₹ 100 करोड़ से अधिक का गबन


विभाग के मुताबिक तलाशी और जब्ती कार्रवाई के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन और निवेश की जानकारी हासिल हुई है। बता दें कि 4-5 नवंबर को आईटी ने बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह और पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, आयरन ओर व्यवसायी राजकुमार शाह, कोयला व्यवसायी अजय सिंह सहित कई कारोबारियों के रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर और चाईबासा पटना, गुरुग्राम, कोलकाता सहित कई अन्य स्थानों पर 50 से भी ज्यादा जगहों पर छापमारी की थी।

आयकर विभाग के मुताबिक तलाशी के दौरान, 2 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित नकदी जब्त की गई। कुल 16 बैंक लॉकरों पर रोक लगाई गई है। अब तक की तलाशी में 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेनदेन और निवेश का पता चला है। तलाशी अभियान में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। विभाग का कहना है कि इस साक्ष्य के प्रारंभिक विश्लेषण से संकेत मिलता है कि इन समूहों ने कर चोरी के विभिन्न तरीकों का सहारा लिया है। 

यह भी पाया गया है कि अचल संपत्तियों में निवेश किया गया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर नगदी लेनदेन लिए जाने के भी सबूत जुटाने का दावा आयकर विभाग ने किया है। विभाग के मुताबिक आयरन ओर का बेहिसाब स्टॉक पाया गया है, जिसका मूल्यांकन अभी बाकी है। बताया गया है कि शाह ग्रुप ने शेल कंपनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर लेन-देन किया है। इस ग्रुप के अफसरों ने आईटी से पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने दस्तावेजों का सत्यापन किए बगैर ऑडिट रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किया था।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.


0 Response to "आयकर विभाग ने विभिन्न नेताओं और कारोबारियों के ठिकानों पर हुई छापामारी में बरामद काली कमाई का विवरण किया जारी : ₹ 100 करोड़ से अधिक का गबन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel