पाकिस्तान ने प्वाइंट टेबल में भारत को दूसरे नंबर पर धकेला : क्या भारत की टीम पहुंच सकेगी टॉप पर
क्रिकेट
बाबर आजम मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में बल्ले से अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. रविवार को वे बांग्लादेश के खिलाफ 25 रन बनाकर आउट हुए. यह उनका मौजूदा T20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है.
हालांकि मैच में पाकिस्तान ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस तरह से नॉकआउट राउंड की सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं. पाक टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 127 रन बनाए. शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट लिए. जवाब में पाकिस्तान ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया.
मोहम्मद रिजवान ने 32 रन बनाए. एक समय टीम के नाॅकआउट राउंड में पहुंचने पर संशय था. लेकिन नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हराकर उसकी राह आसान कर दी.
भारत का मैच हो सकता है 10 को
टीम इंडिया यदि अंतिम मैच में जिम्बाब्वे को हरा देती है, तो ग्रुप में नंबर-1 पर रहेगी. ऐसे में उसे सेमीफाइनल में 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ उतरना होगा. वहीं पाकिस्तान की टीम 9 नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. कीवी टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. लेकिन कंगारू टीम अपने घर में हो रहे टूर्नामेंट के 8वें सीजन में नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच सकी.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " पाकिस्तान ने प्वाइंट टेबल में भारत को दूसरे नंबर पर धकेला : क्या भारत की टीम पहुंच सकेगी टॉप पर"
Post a Comment