"पन्ना कमेटी" का दांव अगर चल गया तो 2024 के चुनाव में बीजेपी 400+
गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे। गुजरात में अबतक बीजेपी पन्ना प्रमुख को ही जीत की गारंटी मानती रही है, लेकिन अब बीजेपी एक नया फॉर्मूला ला रही है पन्ना कमेटी।
बता दें कि वोटर लिस्ट के एक पन्ने में एक तरफ 30 नाम होते हैं। इन वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने का जिम्मा पन्ना प्रमुख का होता है। लेकिन पन्ना कमेटी इससे अलग है। अगर एक परिवार में 5 लोग हैं तो 6 लोगों का परिवार हो गया। बीजेपी हर परिवार में से एक सदस्य को एक कमेटी में शामिल करेगी। ये 6 लोगों की एक कमेटी होगी, जिसे पन्ना कमेटी कहा जा रहा है।
इस पन्ना कमेटी का एक मुखिया होगा जो बीजेपी के कार्यकर्ता की तरह परिचय पत्र धारक होगा। यानी बीजेपी ने अब सीधे परिवारों के अंदर अपना एक मेंबर बनाने का दांव आजमाया है जो नया प्रयोग है। गुजरात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल हैं, जिन्होंने साल 2019 में नवसारी की लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को 6 लाख 89 हजार वोट से हरा दिया था। ये बहुत बड़ी कामयाबी था। जीतने के बाद सी आर पाटिल ने बताया था कि उन्होंने पन्ना कमेटी बनाकर इतनी बड़ी जीत हासिल की थी।
सी आर पाटिल ही वो नेता हैं जिन्होने पन्ना कमेटी के फॉर्मूले को ईजाद किया है। 2019 में गुजरात के विधानसभा उपचुनाव हुए थे तब सी आर पाटिल ने इसी पन्ना कमेटी से सारी सीटें जीत ली थीं। लेकिन अब पन्ना कमेटी का असली टेस्ट गुजरात के विधानसभा चुनाव में होने जा रहा है।
हार्दिक और अल्पेश बीजेपी में हैं और जिग्नेश मेवाणी जेल में हैं। कुल मिलाकर हवा बीजेपी के पक्ष में हैं।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " "पन्ना कमेटी" का दांव अगर चल गया तो 2024 के चुनाव में बीजेपी 400+"
Post a Comment