साहिबगंज पश्चिमी फाटक में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो : भाजपा विधायक अंनत कुमार ओझा, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उठाया मुद्दा


साहिबगंज :- बुधवार को विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राजमहल विधायक अनंत ओझा ने शून्यकाल के माध्यम से  साहिबगंज के पश्चिमी फाटक रेल ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ करने कि मांग की, इसके साथ ही टमटम स्टैंड के पास आरयूबी (रेलवे अंडरब्रिज) निर्माण का मामला को भी उठाया। 

साहिबगंज पश्चिमी फाटक में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो : भाजपा विधायक अंनत कुमार ओझा, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उठाया मुद्दा


उन्होंने सदन में कहा कि साहिबगंज पश्चिमी रेल फाटक (LC No. :- 82B/T) की सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं होने से स्थानीय लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर में 50 से अधिक बार फाटक बंद रहने के कारण मरीजों को काफी दिक्कत होती है। 


वहीं उन्होंने साहिबगंज - सकरीगली स्टेशन के मध्य रेलवे फाटक (LC No.:- 567) की स्वीकृती मिलने के बाद भी R.O.B निर्माण नहीं होने पर चिंता जताई। इसके अलावा उन्होंने प्रस्तावित साहिबगंज - सकरीगली स्टेशन (LC No. :- 82B/T) के मध्य अंतर पार पथ (R.U.B) निर्माण, राज्य सरकार और रेलवे में सैद्धांतिक सहमति के बावजूद टमटम स्टैंड के पास रेलवे पर अंतरपार पथ (R.U.B) निर्माण नहीं होने पर अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने अध्यक्ष को बताया कि इसके कारण शहरी यातायात प्रभावित है व दूर - दराज से आवागमन करने वालों को कठिनाईयाँ हो रही है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to "साहिबगंज पश्चिमी फाटक में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो : भाजपा विधायक अंनत कुमार ओझा, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन उठाया मुद्दा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel