सकरीगली पत्थर एसोसिएशन के व्यवसायियों ने विभिन्न गांवों में किया हजारों कंबल का वितरण
साहिबगंज :- सकरीगली पत्थर एसोसिएशन के व्यवसायियों के सौजन्य से बढ़ते ठंढ को देखते हुए सकरीगली के बांसकोला, अम्बाडीहा, छोटी भगियामारी एवं चेंगडो पहाड़ गाँव के ग्रामीणों के बीच दर्जनों कम्बल का वितरण किया गया।
इस कंबल वितरण सामारोह में मोतीझरना पंचायत की मुखिया मैरी टुडू की उपस्थिति में सकरीगली पत्थर एसोसिएशन के सदस्य मदनकांत, गोवर्धन यादव, गोपाल प्रसाद यादव, प्रशांत पांडेय, दिनेश कुमार यादव, संजय यादव, राम लक्षमण यादव, लोहा यादव, संजय यादव (गोरा), धर्मेंद्र अग्रवाल, रोहित यादव, व्यास यादव, बासुकी यादव, पिन्टु सिंह, श्लोक यादव, मोहन यादव, पंकज यादव, मुन्ना यादव, मनोज यादव, बिमल यादव, हरेराम यादव ने मिलकर जरूरतमंदों, निःसक्तों व असहाय ग्रामीणों के बीच हजारों गर्म कंबल का वितरण किया।
मौके पर ऋषी यादव, उमेश यादव, बादल पांडेय, साजन यादव, संझला, मुंशी किस्कु भी उपस्थित रहे
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " सकरीगली पत्थर एसोसिएशन के व्यवसायियों ने विभिन्न गांवों में किया हजारों कंबल का वितरण"
Post a Comment