रुबिका पहाड़िन के परिजनों से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल : हत्याकांड से जुड़ी सभी पहलुओं को महामहिम से अवगत कराएगी प्रतिनिधिमंडल
बोरियो :- रुबिका पहाड़िन हत्याकांड को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा एसटी मोर्चा के 21 सदस्यीय टीम बोरियो प्रखंड के गोंडा पहाड़ पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
इस दौरान मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर उराँव ने सरकार से इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से अविलंब फाँसी की सजा दिलाने, पीड़िता के परिजनों के आर्थिक दशा को ध्यान में रखते हुए जीवन यापन हेतु पचास लाख₹ की आर्थिक सहायता, परिवार के एक योग्य सदस्य को सरकारी नौकरी एवं मृतिका की पुत्री को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने बताया कि टीम के इस दौरे के बाद पीड़िता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से एसटी मोर्चा के अध्यक्ष शिवशंकर उरांव के नेतृत्व में हम सभी सदस्यगण महामहिम राज्यपाल से मिलकर घटना से जुड़ी सभी पहलू को विस्तारपूर्वक अवगत कराएंगे। वहीं पूर्व विधायक ताला मरांडी ने कहा कि जबतक पीड़िता के परिजनों को सारी सुविधाएं नही मिल जाती है, तबतक एसटी मोर्चा के बैनर तले धरना - प्रदर्शन जारी रहेगा।
मोर्चा के अध्यक्ष उराँव ने आगे बताया कि इस दौरे के क्रम में उन्हें ग्रामीणों से पता चला है कि एक खास समुदाय के लोग जगह-जमीन एवं निकाय चुनाव के लालच में जनजाति समुदाय के भोले - भाले बच्चियों को प्रलोभन देकर फँसाते हैं तथा उनका शोषण करते हैं।
उन्होने ऐसे अवांछित तथा विकृत मानसिकता के लोगों को गाँव में प्रवेश वर्जित करने की माँग जिला प्रशासन से की। भाजपा नेत्री रेणुका मुर्मू ने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। जनजाति समुदाय की महिला के साथ इस प्रकार का जघन्य अपराध करनेवाले अपराधी को फाँसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
इधर लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल बोरियो थाना पहुँचकर मौके पर उपस्थित एसडीओ राहुल जी आनंद जी से इस हत्याकांड से जुड़ी अद्यतन कार्रवाई के बारे मे जानकारी प्राप्त की। रेणुका मुर्मू ने एसडीओ से पीड़िता के परिजन को अविलंब आर्थिक सहायता देने की माँग की।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, गंगोत्री कुजूर, मिस्त्री सोरेन, ताला मरांडी के अलावा भाजपा नेत्री रेणुका मुर्मू, अनीता सोरेन, दानियल किस्कू,साहेब हांसदा, अशोक बड़ाइक, सिमोन मालतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " रुबिका पहाड़िन के परिजनों से मिला भाजपा का प्रतिनिधि मंडल : हत्याकांड से जुड़ी सभी पहलुओं को महामहिम से अवगत कराएगी प्रतिनिधिमंडल"
Post a Comment