ब्रेकिंग, श्रद्धा मर्डर केस : जंगलों से बरामद 13 हड्डियां श्रद्धा की ही थी, पिता से मैच हुआ DNA
नई दिल्ली :- दिल्ली के श्रद्धा वालकर जघन्य हत्याकांड में पुलिस को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी से डीएनए रिपोर्ट और आरोपी आफताब पूनावाला की पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट मिल गई है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हूडा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन दोनों रिपोर्ट से हमें जांच में मदद मिलेगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीएनए की एक रिपोर्ट सीबीआई की सीएफएसएल से मिली है, जबकि रोहिणी स्थित फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) ने बुधवार को पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट सौंपी है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ‘श्रद्धा मर्डर केस में हमें पॉलीग्राफ और सीएफएसल से रिपोर्ट मिली है। हम उस पर आगे काम करेंगे। अभी डीएनए की 2 रिपोर्ट और पॉलीग्राफ की रिपोर्ट आई है, जबकि नार्को टेस्ट की तीसरी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है, फिर सबका एनालिसिस किया जाएगा। शरीर के टुकड़ों का पोस्टमार्टम एग्जामिनेशन के लिए एम्स में भी भेजा जाएगा।
Related:
- विदेश मंत्री एस जयशंकर दुबई में आज करेंगे इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022 का उद्घाटन : जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद भारत की ओर से यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम
- हत्यारे आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ी : VC के जरिए हुई कोर्ट में पेशी, हो चुका है नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट
- आम लोगों को राहत : कुछ चीजों से हटी GST, पान मसला और गुटखा उत्पादों पर फिलहाल कोई फैसला नहीं
आफताब ने शव के 35 टुकड़े कर दिए थे
महरौली के जंगलों में वालकर के शव के टुकड़ों की तलाश करते समय दिल्ली पुलिस को 13 हड्डियां बरामद हुई थीं। वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग - अलग हिस्सों में फेंका था।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " ब्रेकिंग, श्रद्धा मर्डर केस : जंगलों से बरामद 13 हड्डियां श्रद्धा की ही थी, पिता से मैच हुआ DNA"
Post a Comment