क्रिसमस पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल : धर्मगुरु द्वारा कराया जा रहा था 100 लोगों का धर्मांतरण, मौके पर पहुंची बजरंग दल की सेना
अमरोहा :- उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है।
जहां पटवाई थाना क्षेत्र के सोहना गांव में क्रिसमस पर गांव के एक परिवार में धर्मगुरु द्वारा लगभग 100 लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मगुरु को गिरफ्तार कर लिया है।
100 लोगों का कराया जा रहा था धर्मांतरण
आरोप है कि रविवार को क्रिसमस के अवसर पर सोहना गांव में धर्मगुरू टैंट के अंदर बैठे लगभग सौ लोगों का धर्मांतरण करा रहा था। धर्मांतरण की खबर मिलते ही पटवाई कस्बे के बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंच गई और धर्मगुरु को गिरफ्तार करके थाने ले गई।बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना कर पुलिस को सौंप दी।पुलिस ने एक घंटे तक धर्मगुरु से पूछताछ की।
आरोपी गिरफ्तार, की जाएगी कार्रवाई
पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। धर्म गुरु उनके हिरासत में है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली हुई है।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "क्रिसमस पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल : धर्मगुरु द्वारा कराया जा रहा था 100 लोगों का धर्मांतरण, मौके पर पहुंची बजरंग दल की सेना"
Post a Comment