साहिबगंज के छह प्रखंडों में आयोजित पांच दिवसीय उद्यानिक प्रशिक्षण सम्पन्न : किसानों के बीच हुआ प्रमाण पत्र का वितरण
साहिबगंज :- वित्तीय वर्ष 2022- 23 उद्यान विकास योजना अंतर्गत साहिबगंज के छह प्रखंड उधवा, बरहरवा, बरहेट, बोरियो, साहिबगंज एवं पतना में आयोजित कुल 200 किसानों को दिया जा रहा उद्यान से संबंधित प्रशिक्षण रविवार को सम्पन्न हो गया।
समापन समारोह के अवसर पर बरहेट प्रमुख, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं सहायक मिट्टी रसायनज्ञ के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण का वितरण किया गया।
मौके पर बरहेट प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ने इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले किसानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि किसान अपने खेतों में अधिक से अधिक सब्जी की खेती एवं फल की खेती करके हमारे जिले और राज्य को विकसित करें।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, मिट्टी जांच पदाधिकारी अभिजीत शर्मा, बरहेट एटीम अनवर, जेएसएलपीएस के अनिरुद्ध कुमार, क्षेत्र प्रभारी प्रेम पासवान, सब्जी प्रसार कार्यकर्ता विकास पासवान, बागवान मित्र राजेन्द्र साह, बाबू सोरेन, जितेन रविदास, गोविंद मंडल समेत कई किसान उपस्थित थे।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "साहिबगंज के छह प्रखंडों में आयोजित पांच दिवसीय उद्यानिक प्रशिक्षण सम्पन्न : किसानों के बीच हुआ प्रमाण पत्र का वितरण"
Post a Comment