"सुशासन सप्ताह" के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन : वरीय अधिकारियों ने किया शुभारंभ
साहिबगंज :- शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह (गुड गवर्नेंस वीक) के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त समेत उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय मिश्रा समेत जिले के तमाम वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी वरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे हफ्ते सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक उचित सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रखंड, पंचायत एवं जिला प्रशासन समन्वय के साथ कार्य करे।
उन्होंने कहा कि सुशाशन के पीछे भारत सरकार की सोच है की किसी भी जिले के अंतर्गत इकाइयों को इस प्रकार चलाना कि वह वांछित परिणाम दे और इसी का परिणाम है टीबी मुक्त अभियान जैसे अभियानों के माध्यम से जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा मरीजों को गोद लिया जा रहा है। इससे पदाधिकारियों की मरीजों तक पहुंच सुनिश्चित होगी।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को और तत्परता से कार्य करने और लोगों को योजनाओं का लाभ देने और हर वंचित जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ते हुए उन्हें लाभान्वित और आच्छादित करने के लिए अपना शत-प्रतिशत योगदान देने के लिए भी प्रेरित किया।
उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द कम से कम एक टीबी के मरीज को गोद लेने को कहा। कार्यक्रम में आगे सभी वरीय पदाधिकारियों ने अपने- अपने अनुभव साझा किए और बताया कि गांव में शिविर के माध्यम से कई बार वह जनता के बीच पहुंचते हैं तथा उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उसे समझा, जिससे प्रशासन की पहुंच अंतिम से अंतिम छोर तक तो हो ही है जाती है, बल्कि अधिकारी एवं आम जनता के बीच अच्छा तालमेल भी बैठता है।
कार्यशाला के माध्यम से पदाधिकारियों को सुशासन के लिए लगातार प्रयास करने सभी सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं का लाभ देने के लिए तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया गया। वहीं कार्यशाला के दौरान प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी जिला अंतर्गत विभिन्न इंडिकेटर्स में जिले द्वारा की गई प्रगति आदि के विषय में बताया गया। जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजना एवं कार्यों से भी अवगत कराया। कार्यशाला में वीडियो के माध्यम से जिले में विकास को लेकर हो रहे प्रयासों को भी दिखाया गया।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to " "सुशासन सप्ताह" के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन : वरीय अधिकारियों ने किया शुभारंभ "
Post a Comment