अपने जुड़वां बच्चों साथ भारत आईं ईशा अंबानी : 300 किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार
देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के परिवार के लिए 24 दिसंबर का दिन खुशियों से भरा दिन है।
इस दिन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी भारत लौटी हैं। दरअसल, बीते महीने जुड़वां बच्चों की मां बनी ईशा एक महीने बाद शुक्रवार (24 दिसंबर) को मुंबई अपने मायके आ गई हैं। ईशा, अमेरिका के लॉस एंजिल्स से अपने जुड़वां बच्चों संग आई हैं। ईशा को कलिना एयरपोर्ट पर उनके दोनों भाई पूरी सिक्योरिटी टीम के साथ लेने गए थे। ईशा के मां बनने के बाद पहली बार मायके आने से पूरे अंबानी परिवार में खुशी की लहर है। अंबानी परिवार में ईशा और उनके जुड़वां बच्चों का जोरदार स्वागत हुआ और अब परिवार में जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है।
कब मां बनी थीं ईशा अंबानी?
बता दें कि ईशा अंबानी ने साल 2018 में हीरा व्यापारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी रचाई थी। यह एक शाही शादी थी, जिसमें दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। खबर की मानें तो मुकेश ने बेटी ईशा की शादी में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे। शादी के चार साल बाद 19 नवंबर को इस शाही कपल के घर में जुड़वां बच्चों की किलकारी गूंजी थी। ईशा अंबानी ने अपने जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था। इस डबल खुशी से पूरे अंबानी परिवार की खुशी सातवें आसमान पर थी।
300 किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार
नाती-नातिन से मिलकर पूरा अंबानी परिवार खुशी से फूले नहीं समा रहा है। मुकेश ने बच्चों को गोद में लेकर नाना वाली फुल फीलिंग ली। बता दें कि मुकेश पहली बार नाना बने हैं। इधर, ईशा के वर्ली वाले घर पर देश के अलग-अलग मंदिरों के पंडितों को बुलाया गया है। घर में बच्चों के लिए खास पूजा के आयोजन की तैयारी हो रही है। पूजा के खाने का स्पेशल मैन्यू तैयार किया गया है, जिसमें दुनियाभर के दिग्गज कैटरर्स को बुलाया गया है। देश के बड़े-बडे़ मंदिरों जिसमें (तिरुमाला श्रीनाथ, तिरुपति बालाजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीस शामिल हैं), से खास प्रसाद अंबानी परिवार के भव्य प्रोग्राम में परोसा जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी परिवार नाती-नातिन के नाम 300 किलो सोना दान करने वाली है।
कतर की विशेष फ्लाइट से पचुंची भारत
ईशा अपने जुड़वां बच्चों संग कतर एयरवेज की स्पेशल फ्लाइट से मुंबई आई। इसे कतर के लीडर ने भेजा था, जो कि मुकेश अंबानी के खास दोस्त हैं। ईशा के मायके आने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है कि ईशा को कलिना एयरपोर्ट से पूरी सुरक्षा के साथ घर लाया गया है। इतना ही नहीं, ईशा को लॉस एंजिलेस से लाने के लिए स्पेशल डॉक्टर की एक टीम भी गई थी।
Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.
0 Response to "अपने जुड़वां बच्चों साथ भारत आईं ईशा अंबानी : 300 किलो सोना दान करेगा अंबानी परिवार"
Post a Comment