आईआईटी में मिला झारखंड की छात्रा को अबतक का सबसे बड़ा पैकेज


रांची :- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIT) रांची की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा चार्मी आशीष मेहता को 83.38 लाख रुपये का पैकेज मिला है। 

आईआईटी में मिला झारखंड की छात्रा को अबतक का सबसे बड़ा पैकेज


इन्हें आस्ट्रेलिया की एटलासियन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में यह पैकेज मिला है। ट्रिपल आइटी की स्थापना के बाद का यह सबसे बड़ा पैकेज है। इससे पूर्व कई छात्रों को 50 लाख का पैकेज मिला था। इतना ही नहीं, चार्मी को दो अन्य कंपनी के और ऑफर मिले हैं। इनमें इंफोड्स कंपनी की ओर से 14.5 लाख और प्रोड्यूक्टिव कंपनी की ओर से 25 लाख रुपए का ऑफर शामिल है।   

चार्मी की इस सफलता पर निदेशक प्रो विष्णु प्रिय बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के बाद वर्ष 2019-2023 बैच के विद्यार्थियों ने पूरे भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों से कई प्लेसमेंट ऑफर पाने में कामयाबी हासिल की है। मौजूदा शैक्षणिक सत्र में 83 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है। 


इनका औसत पैकेज 16.73 लाख रुपये सालाना है। अब तक का कुल प्लेसमेंट और इंटरशिप ऑफर 92 है। संस्थान का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों के बेहतर प्लेसमेंट के लिए कार्य कर रहा है। निदेशक ने कहा कि साल 2016 में स्थापित यह संस्थान केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पीपीपी मोड पर चल रहा है।

Connect with Sahibganj News on Telegram and get direct news on your mobile, by clicking on Telegram.

0 Response to " आईआईटी में मिला झारखंड की छात्रा को अबतक का सबसे बड़ा पैकेज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel